भाजपा – वाममोर्चा गठबंधन: अवसरवादिता या किसी बड़े बदलाव के संकेत
हालांकि पश्चिम बंगाल खासकर ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा - वाम मोर्चा गठबंधन को लेकर अटकले तेज हो गयी हैं ऐसे में सवाल उठता है कि समवाय समिति का चुनाव साथ लड़ना दोनों दलों की महज अवसरवादिता थी या फिर यह बीजेपी का यह एक प्रयोग है । अगर यह दोनों दलों के लिए प्रयोग है तो इस प्रयोग के प्राथमिक नतीजे दोनों ही दलों के लिए न सिर्फ उत्साहवर्धक हैं अपितु पश्चिम बंगाल में एक बड़े बदलाव की तरफ भी संकेत कर रहे हैं। अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा को अपने साथ लाने में सफल हो जाती है तो आने वाला समय तृणमूल कांग्रेस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है ।