Elvish Yadav Jail: नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट-1985 यानी एनडीएपस एक्ट के तहत आरोपी बिग बॉस फेम एल्विश यादव फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में एक अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव अभी ग्रेटर नोएडा जेल में बंद है. अभी एलविश यादव को क्वॉरेंटाइन बैरक में रखा गया है. सूत्रों का दावा है कि जल्द उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया जाएगा. रविवार रात एल्विश ने जेल का थोड़ा हल्का खाया खाना. सूत्रों ने बताया कि  एल्विश यादव की पूरी रात जागते हुए कटी. आरोपी जेल में बेचैन दिखाई दिया.

बता दें नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यादव को बाद में सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

26 वर्षीय यादव  पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक है. अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप भी जोड़े गए हैं, जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम निवासी यादव को गिरफ्तार किया गया.

Previous articleबिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी को भूमिका चावला ने किया तमस आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित
Next articleमध्यप्रदेश में जीतू पटवारी का नेतृत्व स्वीकार करने से कतराते कांग्रेस नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here