मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को जब छह दिसंबर 1992 को बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी ने ढहाया था। उस समय उस जगह के पास शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था। पाटिल ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘अयोध्या में कारसेवकों की सुविधा के लिए मुझे बजरंग दल (Bajrang Dal) ( ने तीन-चार महीने के लिए वहां रखा था। इसमें भाग लेने वाले लोग या तो बजरंग दल, विहिप (विश्व हिंदू परिषद) या दुर्गा वाहिनी (Durga Vahini) से थे।’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस (RSS) की ताकत हमारे पीछे थी लेकिन उसने खुलकर हिस्सा नहीं लिया। उसने अपने काम को समान विचारधारा वाले संगठनों में वितरित किया था।’

पाटिल ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन उनके मन में सवाल पैदा होता है कि क्या वह उस समय अयोध्या में थे भी।

क्या बोले पाटिल
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय वह खुद अयोध्या में मौजूद थे। पाटिल ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना द्वारा किया जाने वाला दावा पूरी तरह से गलत है। बाबरी मस्जिद विध्वंस की साजिश रचने या इस घटना को शिवसेना द्वारा अंजाम देने का दावा गलत था क्योंकि यह केवल विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में किया गया था।

Previous articleदुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत मेंः सीतारमण
Next articleराम मंदिर किसी की जागीर नहीं – हम भी जाएंगे अयोध्या – पटोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here