Home Event More News एशिया टुडे रिसर्च और मीडिया एक्नॉलेज्ड द्वारा प्राईड आफ नेशन अवॉर्ड 2022...

एशिया टुडे रिसर्च और मीडिया एक्नॉलेज्ड द्वारा प्राईड आफ नेशन अवॉर्ड 2022 के विजेताओं का सम्मान

523
0

पद्मभूषण गायक उदित नारायण, अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ जयाप्रदा, अभिनेता कबीर बेदी और अन्य द प्राईड आफ नेशन अवॉर्ड 2022 से हुए सम्मानित

मुम्बई। महानगर के नरीमन पॉइंट में स्थित होटल ट्रिडेंट में 7 अक्टूबर के दिन एशिया टूडे रिसर्च एंड मीडिया ने एक अनूठे अवार्ड ‘प्राइड ऑफ नेशन 2022’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में देश सहित विश्व में किसी भी जगह देश को गौरवान्वित करने वाले कार्य किये हों। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, राज्य और देशहित में विशेष योगदान देने वाले चुनिंदा व्यक्ति और संगठन को सम्मानित किया गया। ‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स 2022’ उन व्यक्ति विशेष या संगठनों को सम्मानित करने का एक प्रयास है जिन्होंने अपने स्वयं के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और देश को गौरवान्वित किया।
‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स’ की स्थापना का अनूठा उद्देश्य ऐसे लोगों को प्रेरित करना या उनका समर्थन करना है जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स’ एकमात्र ऐसा आयोजन है जहाँ हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त किए भारतीयों को सम्मानित किया जाता है। जैसे कि कला, मनोरंजन, सामाजिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, व्यवसाय, राजनीति, संगीत, खेल, वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विशेष व्यक्ति और संगठन को आगे लाया जाता है और सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर ऐसे ही आगे प्रेरक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित करता है।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी, रामदास अठावले (सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार) और राहुल नार्वेकर (महाराष्ट्र विधान परिषद के प्रवक्ता) उपस्थित रहे।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल ने संबोधन दिया कि यह कार्यक्रम है, किसी व्यक्ति या संगठन की कड़ी मेहनत को प्रस्तुत करने के लिए यह सबसे अच्छा स्थान है। एशिया टुडे ने हममें से प्रत्येक को एक अवसर प्रदान किया है, ताकि सभी प्रतिभागी विवादास्पद दुनिया से दूर अपने प्रयासों के लिए पुरस्कारों का आनंद प्राप्त कर सकें।
एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया के सीईओ प्रदीप चौधरी हैं। यह एक गतिशील विश्वव्यापी मीडिया और विश्लेषणात्मक संगठन है जो अनुसंधान, विश्लेषण और रेटिंग सेवाएं प्रदान करता है। इस कंपनी के द्वारा अत्याधुनिक बाजार अनुसंधान, मूल्यांकन और विश्लेषण की सुविधा देने की पेशकश सभी प्रकार के उद्यमों के लिए उपलब्ध है।
पुरस्कृत कुछ व्यक्तियों और संगठनों की सूची में उदित नारायण, जयाप्रदा, कबीर बेदी, अनिल कुमार (अंकिता ओवरसीज), नारायण गोयनका (ऑरसन रेजिन एंड कोटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड), डॉ संदीप भालसिंग (जीआई-वन हॉस्पिटल), दीप्तिमान चटर्जी (भारतीय फैशन), शैलेश डालमिया (एन. एल. डालमिया हाई स्कूल), डॉ. आर्चिस नेर्लिकर (नेर्लिकर अस्पताल), चंद्रशेखर पुचा (इनोकॉर्प उरेथेनेस), वी.के. कृष्णकुमार (रोलिंग इंडस्ट्रीज), डॉ. अभिजीत पी. ​​वाडेकर (पी.ई.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), समीर दत्तानी (सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड), डॉ अरविंद पंडित खरात (पैरामेडिकल साइंस ऑफ इंडिया परिषद, मेदिनोवा प्रशिक्षण संस्थान, पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र), डॉ समीर श्याम कुलकर्णी (कुलकर्णी मेडिकल फाउंडेशन पिरामिड अस्पताल), डॉ जीवन भावलाल राजपूत (जेजे प्लस अस्पताल और न्यूरॉन इंटरनेशनल), डॉ. बी. लोंढे (अमृतवाहिनी प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन संस्थान), श्रीमती स्वाति बिरमाने (विद्या निकेतन हाई स्कूल), डॉ रवींद्र परांकर (आर वी पारांकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी), दिलीप शिंदे (विशाल रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड), बापूराव राठौड़ (राजीव गांधी पॉलिटेक्निक उदगीर), अभिजीत भगवानराव मोकाशी (दादासाहेब मोकाशी संस्थान), द्विपायन पटनायक (स्टार्क रिज पेपर प्राइवेट लिमिटेड), शरीफ ए थिम, डॉ एन के राणा (थीम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), डॉ अनिरुद्ध भोसले (सलाहकार लीवर प्रत्यारोपण और एचपीबी सर्जन), डॉ राजेश पी धारिया (आर्थोपेडिक सर्जन) का नाम प्रमुख है।

Previous articleShiv Sena Symbol Freeze: अपने खेमे के नेताओं के साथ शिंदे ने की बैठक, पार्टी के चुनाव चिन्ह पर हुई चर्चा
Next articleCow Economy – गौ-मूत्र से निर्मित उत्पाद से कृषकों एवं स्वसहायता समूहों की आय में हो रही वृद्धि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here