प्रो डॉ कुंजल त्रिवेदी के अद्भुत संचालन में संस्कृत विभाग द्वारा वर्ष 2022 अंतर्गत “
‘आषाढ़स्य प्रथम दिवसे’
कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. डॉ कुंजल त्रिवेदी की सरस्वती वंदना वेदों के स्तुति गान के बाद किया गया
उपस्थित अतिथियों का शाब्दिक स्वागत भी प्रोफेसर डॉ कुंजल त्रिवेदी द्वारा किया गया
उसके बाद कॉलेज के प्रिन्सिपल श्री डॉ राजेश त्रिवेदी द्वारा संस्कृत में साहित्य की सुन्दर विगत दी गई, संस्कृत विभाग के अध्यापक डॉ नीरव कंसारा द्वारा मेघदूत खंड काव्य का विस्तृत विवरण दिया गया
कॉलेज के संचालक श्री नवीन भोजन साहब द्वारा अध्यक्षीय वक्तव्य दिया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर और विद्यार्थि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे.
इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन और आभार प्रकट संस्कृत की प्रोफेसर कवयित्री, संस्कृत भारती की कार्यकर्ता और भाजपा महिला मोर्चा पाटण जिला मंत्री डॉ कुंजल त्रिवेदी ने किया था.
डॉ गुलाब चंद पटेल