मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक मुस्लिम शख्स ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है. अब शेख जफर कुरेशी अपने नए नाम चैतन्य सिंह राजपूत से जाना जाएगा. शुक्रवार को मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में जफर ने सनातन धर्म गृहण कर लिया है. इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद महाराज, सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे. शेख जफर ने पूरे हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार हवन कर मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तन करवाने वाले महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद महाराज ने कहा कि ये घर वापसी है, सबके पूर्वज हिन्दू हैं. चितम्बरानंद ने शुक्रवार को कहा कि मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा है.
महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद महाराज ने मंदसौर के रहने वाले मुस्लिम युवक शेख जफर कुरेशी की घर वापसी करवाई है. सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शेख जफर को सनातन धर्म की दीक्षा दी है. अब जफर का नाम चैतन्य सिंह राजपूत हो गया है. वहीं चेतन्य सनातन धर्म गृहण करने के बाद कहा कि मैं अपने मूल में लौटा हूं. अगर कोई इसका विरोध करता है तो गलत है. वहीं इस मौके पर चितम्बरानंद महाराज ने कहा कि सभी के पूर्वज हिंदू थे. जफर ने चैतन्य बनकर अपने सनातन धर्म में घर वापसी की है. इस पावन क्षण के साक्षी सैकड़ों लोग बने हैं. पूरे रीति रिवाज के अनुसार चैतन्य को दीक्षा दी गई है. बता दें कि जफर ने करीब 10 साल पहले एक हिंदू युवती से ही शादी की थी. अब जफर ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. जफर से चैतन्य बने शख्स की पहले से ही हिंदू धर्म में आस्था थी. हिंदू धर्म के त्योहारों में वह पहले से ही शामिल हुआ करता था. साथ ही हिंदू धर्म के त्योहारों को भी धूमधाम से मनाया करता था. इतना ही नहीं चैतन्य ने पहले से ही अपने घर में मंदिर बनाया हुआ था. साथ ही इसके पहले भी हिंदु देवी देवताओं में भी काफी आस्था रखा करता था. दीक्षा समारोह के मौके पर मंदर प्रांगण में काफी लोग मौजूद रहे. यहां सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मौके पर मौजूद रहे. महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद महाराज ने चेतन्य को सनातन धर्म की दीक्षा दी है.