‘आप आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगी – एमडी हरजोत कौर
फिर तो आप फ्री में जींस और कंडोम भी मांगोगी, सैनिटरी पैड की मांग पर छात्राओं से बोली बिहार महिला विकास निगम की MD बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।