देवघर। प्रतिनिधि , शारदीय नवरात्र के अवसर पर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति जिला इकाई देवघर द्वारा जिला मातृ शक्ति प्रमुख भारती..शारदीय नवरात्र के अवसर पर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति जिला इकाई देवघर द्वारा जिला मातृ शक्ति प्रमुख भारती रानी तिवारी के अगुवाई में बीएड कॉलेज विलियम्स टाउन स्थित पूजा भवन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला मातृ शक्ति प्रमुख ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर ही दुर्गा वाहिनी का अवतरण हुआ है। इसलिए प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम पूरे नवरात्रि तक जिले के विभिन्न पूजन स्थल पर आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है।
इस दौरान शस्त्र और शक्ति दोनों का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाता है। इस अवसर पर विहिप जिला कार्याध्यक्ष डॉ. गोपाल जी शरण, जिला मंत्री बिक्रम सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला सह मंत्री राकेश बर्णवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, शिवनाथ राव, मातृ शक्ति प्रमुख भारती रानी तिवारी, सह प्रमुख पूनम कुमारी, सुनैना, कंचन, प्रवीणा, विंदा, सुभद्रा, शुभम कश्यप सहित अन्य मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की सदस्य उपस्थित थी।