लंदन. बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल भारतवंशी ऋषि सुनक को हाल में लंदन में गौ पूजा करते देखा गया था। हिंदू समुदाय का ध्यान खींचते वायरल वीडियो में पूर्व वित्त मंत्री सुनक अपनी पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ गौ पूजा करते दिख रहे हैं। वीडियो में सुनक गाय की आरती उतारते व पीतल के गिलास से गाय को जल अर्पित करते देखे जा रहे हैं। एक पंडित, जो अनुष्ठान कर रहा है, एक दीया हाथ में लेता है और युगल को गाय के चारों ओर आरती के लिए कहता है। यह वीडियो सनक द्वारा जन्माष्टमी मनाने के लिए लंदन के बाहरी इलाके में भक्तिवेदांत मनोर जाने के कुछ दिनों बाद आया है।

पहले मनाई थी दीवाली

श्री सनक ने नवंबर 2020 में चांसलर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, दिवाली का त्योहार मनाते हुए ब्रिटेन के भारतीय समुदाय की प्रशंसा प्राप्त की थी। उन्होंने 11 डाउनिंग स्ट्रीट में चांसलर के आधिकारिक निवास के सामने की सीढ़ी पर दीपक जलाए थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना-नियमों का पालन करते हुए लोगों से अपने घर रहते हुए त्योहार मनाने की अपील की थी।

पांच सितंबर को मिलेगा नया पीएम
पूर्व वित्त मंत्री सुनक पीएम पद की दौड़ में अंतिम दो फाइनलिस्ट में हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी विदेश मंत्री लिज ट्रस हैं। पार्टी सदस्यों की वोटिंग के बाद पांच सितंबर को ब्रिटेन के नए पीएम की घोषणा होनी है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने 2015 में, 35 साल की उम्र में, पहली बार संसद का चुनाव जीता। आज प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं। अगर वो कामयाब हुए तो ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री होंगे।

 

Previous articleफिल्म ‘भारत के अग्निवीर’ की घोषणा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की
Next articleदिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को लेकर फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की राज्यपाल से भेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here