Home Religion उत्तराखंड। गऊ संरक्षण अधिनियम कानून को और कठोर करने का वादा

उत्तराखंड। गऊ संरक्षण अधिनियम कानून को और कठोर करने का वादा

334
0

देहरादून: दिनाँक ९ फ़रवरी , बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दृष्टि पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में किसानों-नौजवानों, महिलाओं से लेकर हर किसी के लिए कुछ न कुछ दिया गया है। दंगो से निबटने और लव जिहाद के खिलाफ कानून को कड़ा करने के भी वादे किये गए हैं। किसानों को 8000 रुपये मिलने की बात कही गई है ।
गौ वंश को लेकर घोषणा पत्र में बड़ी बात कही गई है , गौ संतान संरक्षण अधिनियम कानून को और कठोर करने का वादा किया गया है। राज्य के हर ब्लाक में किसान मंडी और पशुओं के कारण होने वाले फसल के नुकसान को कम करने का वादा भी किया गया है।

कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए लवजिहाद कानून को और कठोर करने की बात कही गई है। महिला थानों की संख्या दोगुना करने के साथ ही 100 महिला आरक्षियों की पेट्रोलिंग की व्यवस्था होगी। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाने का वादा किया गया है।

Previous articlePM Modi Interview – पांचों राज्यों में है भाजपा की लहर- पीएम मोदी
Next articleदुनिया का आठवाँ आश्चर्य थीं लता जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here