उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई. बता दें कि इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. वहीं, दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल गौ-तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बरसाना थाना के राधारानी मंदिर के पीछे का है. वहीं, एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशन ने बताया कि 30 दिसंबर की रात बृषभान खिरक गौशाला से 24 गोवंश चोरी हो गए थे. जिसके बाद बरसाना पुलिस गौ तस्करों की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान मंगलवार की शाम पुलिस को मुखबिर से गौ-तस्करों के बारे में सूचना मिली. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. जिसके बाद पुलिस ने बाइक पर दो गौ-तस्करों आते देखा उन्हें रोकने का प्रयास किया पर गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

गौ तस्करों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं

बता दें कि जिसके जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. वहीं, पुलिस के फायरिंग के दौरान रफीक उर्फ भोपा के दाएं पैर में गोली लग गई साथ ही गौ तस्कर समून मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि तस्कर पर बरसाना थाना सहित राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Previous articleअक्षय कुमार के बाद अब प्रिंस सिंह राजपूत ने किये हेलीकॉप्टर में खतरनाक स्टंट
Next articleतीन गौ तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here