मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने तीन मीट तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से गोवंशीय पशुओं का 25 किलो मीट बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों मीट तस्कर उत्तराखंड में गोवंशीय पशुओं का कटान करते थे और उसे लाकर यूपी में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में मीट तस्करों ने कहा कि यूपी में सीएम योगी के खौफ की वजह से वो गोवंशीय पशुओं का कटान उत्तराखंड में करते थे और फिर मीट को लाकर यूपी के मुरादाबाद में बेच देते थे।

CO ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने बताया कि ठाकुरद्वारा पुलिस की एक टीम बुधवार को ढेला नदी के पास फरीदनगर के जंगल में उत्तराखंड बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड की तरफ से तीन लोग यूपी सीमा में दाखिल हुए।

पुलिस ने चेक किया तो इनके कब्जे से मीट मिला। जांच कराने पर यह गोवंशीय पशुओं का मीट पाया गया। CO अर्पित कपूर ने बताया कि पकड़े गए तीनों मीट तस्कर मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में उत्तराखंड बॉर्डर से सटे एरिया के रहने वाले हैं। इनमें से दो अब्दुल और शाने आलम ठाकुरद्वारा थाने के फरीद नगर गांव के निवासी हैं जबकि तीसरा आरोपी इकराम पुत्र मेंहदी हसन ठाकुरद्वारा कस्बे के वार्ड 19 का रहने वाला है। सीओ ने बताया कि 25 किलो गोवंशीय मीट मिलने के साथ ही इनके कब्जे से तमंचा और चाकू भी बरामद हुए हैं।

Previous articleUP पुलिस ने चोरी हुए गोवंशों को बचाया
Next articleकर्नाटक में धर्मांतरण और गौ हत्या पर पेजावर संत ने की सख्त कानून की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here