Mumbai – मुंबई – अँधेरी के वर्सोवा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल में वाग्धारा द्वारा आयोजित उद्योग रत्न सम्मान समारोह में अमृतांजलि आयुर्वेद कंपनी को उद्योग रत्न पुरस्कार से महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री श्री नारायण राणे के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। इस समारोह में ‘ वेस्ट बंगाल के राज्य मंत्री श्रीकांत महतो , शालिनी ठाकरे , फ़िल्मकार राज बुंदेला ,अभिनेता कारन राजदान आदि मौजूद थे।
इस सम्मान को पा कर अमृतांजलि आयुर्वेद कंपनी के प्रबंधक धीरज यादव कहते है कि -”  हमारे लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि पूरे भारत में MSME के तहत आयोजित कार्यक्रम में एग्रो फ्रूट इंडस्ट्री में से केवल 30 कंपनियों का ही चयन हुआ है जिसमें से अमृतांजलि आयुर्वेद एक है .
अमृतांजलि आयुर्वेद एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो कि आयुर्वेद हब्स जैसे कि अश्वगंधा सर्पगंधा शतावरी मोरिंगा एलोवेरा आदि जड़ी बूटियां को उगाकर उनका उत्पाद बनाती है
अमृतांजलि आयुर्वेद कंपनी विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपनी सेवा प्रदान करती आ रही है विगत कई वर्षों से किसानों को खेती की नई-नई तकनीकी जानकारी देना साथी किसानों से जो उनकी फसल का उत्पादन आता है उसे बाजार में न बचकर स्वयं का उद्योग लगाने के लिए एवं सफल कार्यशालाओं का भी आयोजन करती आ रही है अमृतांजलि आयुर्वेद द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने और उन्हें एक उद्यमी बनने में उनकी मदद करती है .
अमृतांजलि आयुर्वेद युवा पीढ़ी को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए उन्हें कच्चा माल सही रेट में उपलब्ध करवाती है तथा उन्हें मशीनों की सही जानकारी प्रदान करती है .

Previous articleहार के बाद गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा:मेवाराम जैन को 22 माह पहले बनाया था अध्यक्ष
Next articleगौ माता को राष्ट्रमाता बनाने की मांग के साथ नगर से वृंदावन और फिर दिल्ली तक पदयात्रा कर नगर लौटे विपुल शर्मा का स्वागत हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here