विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आयोग के बनाए अध्यक्षों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। मेवाराम जैन ने चुनाव हारने के बाद राजस्थान गौ सेवा आयोग पद से इस्तीफा सीएम को भेज दिया। आपको बता दें कि तीन बार के विधायक मेवाराम जैन चौथी बार बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी ने उनको हरा दिया। इसके बाद जैन ने राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।