नई दिल्ली: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी आज कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए. इस पेशी के बाद अभिषेक ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं. जो हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह कोयला घोटाला या मवेशी घोटाला नहीं है. यह गृह मंत्री घोटाला है. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. बीएसएफ की मौजूदगी में गायों की तस्करी कैसे हो सकती है? गौ तस्करी का पैसा सीधे गृह मंत्री अमित शाह के पास गया.’
अभिषेक ने आगे कहा है कि, ‘अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं तो मैं मौत की सजा को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.’
केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी से अनुप मांझी के कोयला घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है.
मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। जो हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं: अभिषेक बनर्जी, टीएमसी सांसद, कोलकाता

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘सिर्फ इसलिए कि मैंने राष्ट्रीय ध्वज के मुद्दे पर अमित शाह के बेटे पर हमला किया, मुझे ईडी या सीबीआई द्वारा धमकी नहीं दी जा सकती.’

खबरों के अनुसार, जांच एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी इस मामले में पांच सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

Previous articleमुश्किल में गुजरात का 4.50 लाख गौ वंश – सरकारी सहायता नहीं मिलने से 219 पांजरापोलों व 1418 गौ शालाओं की हालत पतली
Next articleजब रिश्ते हैं टूटते, होते विफल विधान। गुरुवर तब सम्बल बने, होते बड़े महान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here