कुशीनगर ,21 अक्टूबर। पुलिस व गौ तस्करों के बीच गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल हो गए। तस्करों के पास से एक ट्रक पर लदे 25 पशु व असलहे बरामद हुए हैं।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना तुर्कपट्टी, थाना पटहेरवा तथा थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम नेशनल हाइवे पर घाघी पुल के पास तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
एक ट्रक को आता देख रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक तथा उसके दो अन्य साथी ट्रक से कूदकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाबी प्रतिरक्षा में एक अभियुक्त बबलू पुत्र दरबारी बंजारा जनपद शाहजहांपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य राहिल पुत्र वशीर बंजारा शाहजहांपुर, हसन पुत्र महोबी जनपद रामपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादे गए 18 जिन्दा व 7 मृत गोवंशीय पशुओं समेत दो अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों पर कई मामले दर्ज हैं।
नए मामले में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, अश्वनी राय और अखिलेश कुमार सिंह शामिल रहे।