कांकेर। जिले की पुलिस ने तीन गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. दरअसल बालाजी राव (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन, शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन,धीरेन्द्र पटेल अति. पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजुर एवं रवि कुमार कुजूर पुलिस अनु. अधिकारी पखांजुर के पर्यवेक्षण में गौ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए थे.

इस दौरान बड़गाँव पुलिस ने पिकअप वाहन में गौ तस्करी कर रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 05 बछिया एवं 04 बछड़े कीमती 50000 रुपये और पिकअप वाहन सहित मोबाइल एवं नगदी रकम जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम- हरि मण्डल पिता प्रफुल्ल मण्डल उम्र 35 वर्ष निवासी चांदीपुर थाना पखांजूर, राजेश सलाम पिता नेदगु सलाम 30वर्ष, निवासी हमतवाही ,जोगेंद्र विसवास पिता जतिन बिश्वास उम्र 32 साल निवासी pv34 पखांजूर।

Previous articleगोवंश की गोली मारकर हत्या, गौ रक्षकों ने पुलिस पर लगाया गोतस्करों के साथ गठजोड़ का आरोप
Next articleछुट्टा जानवरों को पकड़कर भेजें गौ-आश्रय स्थल : दुर्गा शंकर मिश्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here