गाजियाबाद। हिंडन नदी में पुल के पास करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा गाय मृत अवस्था में मिलीं। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंचकर सभी मृत गायों का बिसरा लेकर जांच के लिए भेजा गया और उन्हें जेसीबी के माध्यम से दफनाया गया। इसकी सूचना जैसे ही गौ रक्षक दल को मिली तो गौ रक्षा दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ही इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देते हुए इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की है।

गौ रक्षा दल के सदस्य आशीष ने बताया कि उन्हें पहले एक गाय का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो करीब 8 गायों का शव दूसरी तरफ भी पड़ा हुआ मिला। आशीष ने बताया कि जिस तरह से एक ही जगह इतनी गायों का शव मिला है।उसे देखकर लगता है कि किसी ने इनकी हत्या की है और जब उन्हें ले जा रहे होंगे। लेकिन पुलिस के डर से उन्होंने इन शव को यहीं पर फेंक दिया होगा। उधर जब नगर निगम के अधिकारियों के भी इसकी सूचना मिली तो वह खुद भी मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleकर्नाटक में धर्मांतरण और गौ हत्या पर पेजावर संत ने की सख्त कानून की मांग
Next articleCow Economy – इंजीनियर गौ पालक का हाईटेक डेयरी फार्म, सालाना करोड़ों की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here