वाराणसी : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 694 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अपील की है कि ‘ गौ सेवा आहार बैंक’ में सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही इसके संचालन की कमान भी अपने हाथ में लें। प्रधानों ने जनपद के सभी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाकर जन सहयोग से विभिन्न योजनाओं को सफल बनाया है, इसी प्रकार इस मिशन को ऊंचाई देंगे।

जिलाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित गौ सेवा आहार बैंक में अधिक से अधिक जन सहयोगियों एवं गो प्रेमियों को भूसा एवं चारा आदि दान करने के लिए प्रेरित करें। गो सेवा आहार बैंक का नियमित एवं निरंतर संचालन कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित एवं प्रेषित पत्र में प्रधान ग्राम पंचायत के पद पर प्रधानों का लगभग एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।
उन्होंने पत्र में उल्लेख करते हुए ग्राम प्रधानों को अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजना निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण का क्रियान्वयन न्याय पचायत स्तर पर एक- एक अस्थायी गोवश आश्रय स्थल का संचालन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में आपके सराहनीय सहयोग से न्याय पचायत स्तर पर 111 अस्थायी गोवश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से धनराशि प्रति गोवंश प्रतिदिन 30 रुपये संरक्षण हेतु दिये जाने का प्राविधान है। “निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना में कुछ प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जनसहयोग एवं गोप्रेमियों के माध्यम से अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर गोवंश हेतु हरे चारे भूसा, खल, चूनी एव पौष्टिक पशु आहार आदि दान में देते हुए गोवंश हेतु उत्कृष्ट एवं बेहतर सुविधाएँ प्रदान किये जाने की पहल की जा रही है। विगत वर्षों में प्रायः यह देखने में आया है कि वर्षा ऋतु के समय अधिक बरसात के कारण गोवंशो हेतु चारा आदि के लिए अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यदि जनपद के समस्त न्याय पचायतो में बेसहारा गोवश संरक्षण के लिए एक-एक “गो सेवा आहार बैंक” की स्थापना करने हेतु जनसहयोग एवं गो प्रेमी दान दाताओं के माध्यम से भूसा एवं चारा आदि को संग्रहण करा लिया जाय, तो आने वाले वर्ष में संरक्षित गोवंश के लिए आहार से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही जनपद स्तर पर दान दाताओं को जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार प्रधानों ने जनपद के सभी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाकर जन सहयोग से विभिन्न योजनाओं को सफल बनाया है, उसी प्रकार न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित “गो सेवा आहार बैंक” में अधिक से अधिक जन सहयोगियों एवं गो प्रेमियों को भूसा एवं चारा आदि दान करने हेतु प्रेरित करते हुए “गो सेवा आहार बैंक का नियमित एवं निरन्तर संचालन कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे।

Previous articleज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूद
Next articleBMC Election 2022 – काश क्षेत्र में कार्यों की प्रगति का वीडियो भी जनता तक भेजा जाता तो बेहतर होता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here