मुम्बई उत्तर मध्य मुम्बई की सांसद पूनम ताई महाजन ने विले पार्ले विधानसभा वार्ड नं. 81 के महासचिव श्री अमित परब एवं वार्ड नं. शक्तिकेन्द्र प्रमुख ने 82 वार्ड अध्यक्ष श्री परमात्मा गुप्ता के आवास पर बैठक कर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की।
महानगर पालिका का चुनाव आ रहा है , भाजपा के सभी सांसद और विधायक बीएमसी चुनाव में अपने अपने कंडीडेट को चुनाव जिताने के लिए युद्ध स्तर पर अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है।

पूनम महाजन इन दिनों इसी के मद्देनजर काफी शक्रिय दिखाई दे रही है। इनके पीए और कार्यकर्ता वीडियो बना – बना कर सभी ग्रुप और शोसल मीडिया पर फैला रहे है। काश क्षेत्र में कार्यों की प्रगति का वीडियो भी जनता तक भेजा जाता तो बेहतर होता। मात्र प्रचार और दिखावे के लिए वीडियो पोस्ट करने से आगामी चुनाव नहीं जीते जा सकते है।

वीडियो साभार सहित – अमित काटकर

Must Read – ज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूदB

Previous articleगौ सेवा आहार बैंक में दान को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को भेजी पाती
Next articleसिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here