महाराष्ट्र की राजनीति में क्या होने वाला है और उद्धव ठाकरे को अभी कितना नुकसान झेलना है, यह तो भविष्य ही जाने, लेकिन हाल-फिलहान उनके सभी सियासी दांव उल्टे पड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनसे बीस साबित हो रहे हैं। अब खबर है कि शिंदे ने उद्धव के परिवार में भी तगड़ी सेंधमारी की है।

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत बाल ठाकरे के पोते निहार ठाकरे उपचुनाव में चाचा उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। निहार का कहना है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े का समर्थन करते हैं और अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उनकी पार्टी के समर्थन में प्रचार करेंगे। बता दें कि अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में शिंदे खेमे के समर्थन वाली भाजपा ने मुर्जी पटेल को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं ठाकरे गुट ने ऋतुजा लटके को मैदान में उतारा है।

शिंदे खेमे के वकील भी हैं निहार 
उद्धव व शिंदे गुट के बीच में शिवसेना पर अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई चल रही है। शिंदे ने इसके लिए नामी वकीलों को मैदान में उतारा है। शिंदे की इस कानूनी टीम में निहार भी शामिल हैं। निहार का कहना है कि वह अपने दिवंगत दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे का समर्थन किया है।

कौन हैं निहार ठाकरे
निहार ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं। बिंदुमाधव उद्धव ठाकरे के बड़े भाई थे। एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। बता दें, दशहरा रैली के दौरान निहार ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर साझा किया था। इससे पहले उद्धव के बड़े भाई जयदेव की पूर्व पत्नी स्मिता ने भी शिंदे के साथ मंच साझा किया था।

Previous articleसीबीआई कल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ
Next articleउत्तर प्रदेश में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने हिन्दुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here