मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने सोमवार को जीव दया गो सेवा कार्यक्रम के तहत मटकुरिया गोशाला पहुंच कर गाय की सेवा की। गोशाला को चोकर और 15 किलो गुड़ दान में दिया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष ज्योति पटवारी ने बताया कि गौ सेवा परम काम है।
गौ माता के चरणों में ही चारों धाम है। शक्ति शाखा ने इसके लिए एक अलग प्रकल्प ही तैयार कर रखा है, जिसके अंतर्गत शाखा सदस्यों को गौ सेवा का मौका मिले और समाज में भी गौ सेवा का सकाररात्मक संदेश जाए। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष ज्योति पटवारी के साथ सचिव सीमा सांवरिया, कोषाध्यक्ष पायल खेतान, संस्थापक अध्यक्ष किरण रिटोलिया, मधु अग्रवाल, सुनीता जिंदल, सीमा लिटोरिया, नेहा केजरीवाल ने सक्रिय भूमिका निभायी।