गौ तस्करी में सैगल की जमानत फिर नामंजूर
सीबीआइ ने अनुब्रत मंडल से दो मोबाइल जब्त किया था, जिसकी फोरेंसिक जांच की मांग की गई। सीबीआइ के वकील राकेश कुमार ने कहा कि बीरभूम मुर्शीदाबाद से लेकर बांग्लादेश सीमा तक सैगल हुसैन ने गौ तस्करी में एनामुल हक से करोड़ों रुपये कमाए एवं उसका बड़ा हिस्सा अनुब्रत मंडल तथा अधिकारियों तक पहुंचता था।