टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रन बनाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई और यह बता दिया कि वह पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं। दुनियाभर में विराट की इस पारी की तारीफ हो रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने कहा है कि अब हमें इस टी20 विश्व कप को रोक देना चाहिए। मार्श के अनुसार विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उससे बेहतर पारी नहीं देखने को मिलेगी।

पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था और इसके जवाब में टीम इंडिया ने 31 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट ने हार्दिक पांड्या (40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। अंत में उन्होंने तेजी से रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज में पहुंचाया और अश्विन के बल्ले से विजयी रन निकले।
विराट ने इस मैच में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले। कोहली की इस पारी पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा कि मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया उससे अच्छा कोई मुकाबला नहीं हो सकता है। हम अगले तीन सप्ताह तक एक अलग ही दुनिया में रहेंगे, लेकिन क्या कोई इससे अच्छा मैच हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले मार्श ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 को रोक देना चाहिए क्योंकि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
विराट की तारीफ में मार्श ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा देखने के लिहाज के एक अविश्वसनीय मैच होता है। मैं सोच भी नहीं सकता कि उस भीड़ में होना और उसका हिस्सा बनना कैसा रहा होगा। अगर आप कोहली के बारे में सोचते हैं तो उनके करियर के पिछले 12 महीने काफी खराब रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक अविश्वसनीय पारी खेली, जो उनकी कुछ महान पारियों में से एक है।

Previous articleदेश को आर्थिक स्थिरता देना प्राथमिकता -PM Rishi Sunak
Next articleदशकों बाद बना सूर्य ग्रहण का दुर्लभ योग,सूर्यग्रहण की तमाम तस्वीरें सामने आईं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here