Maharashtra: शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर (Veer Savarkar) के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में दरार पैदा कर सकती है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे MVA में भी दरार आ सकती है।”

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder) – शव काटते-काटते थक गया तो मंगाया खाना, बीयर पी और रातभर देखी वेब सीरीज

नामांकन करने दो बोरियों में 10 हजार सिक्के लेकर पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार

हाल ही में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सावरकर अंग्रेजों के नौकर थे और उन्होंने जेल से बाहर आने के लिए माफी मांगी थी, जिसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है। संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसे ही बयान देती रही तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार आ सकती है।

वहीं, कांग्रेस इस मामले में सफाई देने के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास पहुंच गई है कि सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से दोनों पार्टियों के संबंधों में तनाव नहीं आएगा। हालांकि, पार्टी ने यह भी तर्क दिया कि राजनीतिक सुविधा के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को बदला नहीं जा सकता है।

महाराष्ट्र के शेगांव में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने कहा, “मेरी आज शिवसेना नेता संजय राउत के साथ लंबी बातचीत हुई। सावरकर के बारे में उनका बिल्कुल अलग दृष्टिकोण है, लेकिन हम असहमत होने के लिए सहमत हुए। उन्होंने मुझसे कहा कि इस मुद्दे पर विचारों के अंतर से महागठबंधन महा विकास अघाड़ी को परेशानी नहीं होगी।”

विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी – उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गाँधी पर किया पलटवार

Previous articleनामांकन करने दो बोरियों में 10 हजार सिक्के लेकर पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार
Next articleकोर्ट का आदेश आफताब पर पुलिस थर्ड डिग्री प्रयोग नहीं कर सकती – 5 दिनों के अंदर होगा नार्को टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here