मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में हमले को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप भी लगाए गए हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने ‘सामना’ के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है। इसमें लिखा गया है कि पार्टी के ये बड़े नेता राजनीतिक कार्यों में व्यस्त थे और आतंकवादियों ने इसका फायदा उठाते हुए सेना के एक वाहन पर बम फेंका।
संपादकीय में ये भी कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी कश्मीर घाटी में हिंसा जारी है और वहां अब भी शांति नहीं है।
पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के बाद उनके वाहन में आग लग गई और पांच जवानों ने बलिदान दे दिया। ये जवान काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई से थे।
वहीं हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। संपादकीय में कहा गया, “प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ युद्ध की भाषा बोलते हैं और जब चीन की बात आती है तो उन्हें गौतम बुद्ध की शांति की शिक्षा याद आती है।”
केंद्रीय एजेंसियां मोदी-शाह का हैं हथियार- सामना
संपादकीय में पीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जब देश में “मजबूत प्रधानमंत्री और दृढ़ गृह मंत्री” होते हैं और ऐसे में अगर आतंकवादी हमला करने की हिम्मत करते हैं, तो इसमें जरूर कुछ गड़बड़ है। इसमें ये भी लिखा गया है कि केंद्रीय एजेंसियां मोदी-शाह का हथियार हैं और ऐसा लगता है कि आतंकवादी उनसे डरते नहीं हैं।
आतंकी हमले पर सेना की तरफ से क्या बोला गया?
पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से भी इसे लेकर जानकारी दी गई। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवानों को ले जा रहा ये ट्रक राजौरी सेक्टर से गुजर रहा था। तभी अचानक भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे पर आतंकियों ने गोलीबारी कर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें पांच जवानों ने बलिदान दे दिया।
Previous articleगौ तस्करी का आरोपी दबोचा ,एक आरोपित फरार
Next articleनरेंद्र मोदी के करिश्मे के कारण भाजपा का बीते वर्षों में उदय हुआ है – अजीत पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here