Rampur News: रामपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. आबिद नाम के एक शख्स के गोली लगी है, इसके अलावा दो और लोग मौके से भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया थाना अध्यक्ष टांडा अजय पाल सिंह को सूचना मिली कि खुशहालपुर गांव में शेख मोहम्मद के यहां गोकशी की जा रही है और कई लोग बाहर के भी आए हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष घायल हो गए हैं.

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मौके पर एक बदमाश भी घायल हुआ है. इस बदमाश का नाम आबिद है और इसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके 3 साथी और गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही दो आदमी भागने में सफल हो गए है. बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Previous article२२२ कानूनी प्रावधानों की होली ७ अगस्त को
Next articleएनएमडीसी हैदराबाद मैराथन 2022 के लिए लोगो और रेस टी-शर्ट का किया गया अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here