पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में गौ तस्करों का तांडव देखने को मिला है। जहां गौ तस्करों ने विरोध करने पर गौ रक्षकों पर जान से मारने की नियत से पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, फिर भी गौ रक्षक बच गए तो गौ तस्कर गोलियां चलाते हुए गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने गौ रक्षकों की शिकायत पर चार नामजद गौ तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गौ तस्करों की गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसमें से बरामद चार गायों को गौशाला भेज दिया।

सदर थाना प्रभारी रामचंद जाखड़ के अनुसार, सिविल लाइन पलवल निवासी गौरक्षक शैलेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में गौतस्कर रोजाना पलवल, होडल व हसनपुर से गोवंश को गोकशी के लिए चोरी करके मेवात ले जाते है। जिस गाड़ी पर मोहरु का नांगला हसनपुर निवासी अलाउद्दीन उर्फ हमम्न व खिल्लुका गांव निवासी गाड़ी मालिक दुकड़ी उर्फ मुस्ताक, चालक आसिफ व जलालु आज भी गायों को भरकर फुलवाड़ी से मीतरोल मार्ग पर जाएंगे। जिसपर गौरक्षा दल के सदस्य शैलेंद्र व उसके साथी मनोज, मोनू और सुभाष उक्त मार्ग पर गांव वालों के सहयोग से नाकाबंदी कर दी।

गुरुवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्हें एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया, जो इधर-उधर कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई। लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गौतस्करों ने गाड़ी को खेतों में कुदा दिया। गाड़ी के खेत में फंसने के बाद आरोपी गाड़ी से कूदकर भगाने लगे।

भागते हुए उन्होंने अलाउद्दीन उर्फ हम्मन, जलालु, दुकड़ी उर्फ मुस्ताक को पहचान लिया। उन्होंने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद फॉयरिंग करते हुए आरोपी गाड़ी को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। गौ रक्षकों ने जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें तीन गायों को बुरी तरह हाथ व मुंह बांधकर ठूंसा हुआ था।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी की माता हीरा बा पंचतत्त्व में विलीन
Next articleन्यू ईयर इव पर होगा ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ : 2023 की शानदार शुरुआत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here