Home News शाम छह बजे शिवाजी पार्क में शुरू होगी विपक्ष की महारैली

शाम छह बजे शिवाजी पार्क में शुरू होगी विपक्ष की महारैली

58
0
मुंबई: 2024 लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुंबई में एक और यात्रा पूरी हो गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर होगा। राहुल गांधी ने आज मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकालेंगे। इसके बाद वह शाम को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में विपक्ष की एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में I.N.D.I.A अलायंस के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसे विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इस सब के बीच सवाल बना हुआ कि I.N.D.I.A अलायंस के घटक दलों के बीच सीटों के समझौते पर कब मुहर लगेगी? ऐसी संभावना है कि MVA की सीट शेयरिंग पर भी फैसला हो सकता है। शिवाजी पार्क में महारैली के बीच आज के दिन को काफी अहम माना जा रहा है।
मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित महारैली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के लिए शक्ति प्रदर्शन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश शामिल होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में हिस्सा लेंगी। रैली में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे।
Previous article26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम
Next articleनागालैंड में बुनियादी ढांचे के विकास को मंजूरी दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here