देहव्यापार के नए ठिकाने स्पा सेंटर
– आशीष वशिष्ठ 

देश में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के नाम पर देहव्यापार के नए ठिकाने तेजी से पनप रहे हैं। ऊपर लिखा रहता है कि यहां पर मसाज की जाती है लेकिन अंदर सेक्स रैकेट का गंदा खेल होता है। ये कुप्रवृत्ति बड़ी तेजी से देश के हर छोटे—बड़े शहर में फैल रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाता है जिसमें युवतियों की फोटो डाली जाती और यह वायदा किया जाता है कि मसाज पार्लर में आने पर मसाज के अलावा उन्हें सैक्सुअल फेवर भी मिलेंगे। ग्राहकों की भीड़ को बढ़ाने के लिए मसाज के पैकेज भी बनाए जाते हैं।

जानकारों के मुताबिक, मोटा मुनाफा मिलने की उम्मीद में एस्कोर्ट सर्विस प्रोवाइडरों ने स्पा सेंटरों की शुरुआत की थी। क्योंकि एस्कोर्ट सर्विस प्रोवाइडरों को कॉल गर्ल्स प्रोवाइड कराने व नाइट शिफ्ट में ज्यादा खर्चा आने की वजह से एस्कॉर्ट सर्विस का धंधा फ्लॉप होने लगा था। वहीं मुनाफा भी ज्यादा नहीं थी। जबकि स्पा एंड मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने में उन्हें मोटा मुनाफा मिलता था।

स्पा एंड मसाज सेंटरों के संचालक ग्राहकों को लुभाने के लिए आयुर्वेद पद्धित का भी झांसा देते हैं। इसके लिए उन्होंने इस तरह के होर्डिंग्स भी स्पा के बाहर लगाए रहते हैं। वहीं संचालकों ने अपने स्पा सेंटर के नाम भी आयुर्वेद पद्धति के मिलते जुलते नाम से रख रखे हैं, जिससे किसी को भनक न लगे कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।

गत अक्टूबर को कानपुर पुलिस ने में दो स्पा सेंटरों में छापा डालकर 6 लड़कियों और चार युवकों को पकड़ा। वाराणसी पुलिस ने पांडेयपुर क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंड़ाफोड़ कर चार युवतियों समेत पांच लोग गिरफ्तार किये।

बीती 1 नवंबर को राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक मॉल में चलने वाले स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 21 युवक-युवती पकड़े, इनमें अधिकतर कॉलेज के छात्र थे। इंदौर पुलिस ने बीती 15 सितंबर को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट को पकड़ा। पुलिस ने छापा मार 12 लड़कों और 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया। बीती 11 अगस्त को हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए  चार लोगों को गिरफ्तार किया।

पिछले साल 14 फरवरी यूपी की राजधानी लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई मराज पार्लरों में छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। अप्रैल 2017 में लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में एक मसाज पार्लर में पुलिस ने छापेमारी में 17 को गिरफ्तार किया। नवम्बर 2017 को लखनऊ पुलिस ने पाॅश कालोनी गोमती नगर में संचालित आयुर्वेदिक स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।

बीते साल 28 सितम्बर को नोएडा में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के दिल्ली में तैनात साइंटिस्ट का मसाज करने के दौरान अपहरण हो गया था। आरोपियों ने साइंटिस्ट को छोड़ने की एवज में फिरौती मांगी थी। नोएडा पुलिस ने तीन अपहरणकर्तााओं को गिरफ्तार किया। मार्च 2018 को नोएडा पुलिस ने स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में सेक्टर-18 में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया था।

देह व्यापार के साथ मसाज पार्लर की आड़ में कई गोरखधंधे हो रहे है। अखबारों में हाई प्रोफाइल लेडीज का मसाज करें जैसे विज्ञापन पढ़ कर कई बेरोजगर युवक इसके जाल में फंसकर अपना पैसा और समय बर्बाद कर रहे हैं। युवतियों को यह कहकर पार्लर ज्वाइन कराया जाता है कि उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी और धीरे-धीरे पैसे का लालच देकर उन्हें देह व्यापार की दलदल में धकेल दिया जाता है।

ऑनलाइन ठग भी स्पा और मसाज के बहाने लोगों को आर्थिक ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। स्पा सेंटर के पीछे सफेदपोश, पुलिस और अपराधियों का एक संगठित नेटवर्क है। देहव्यापार के नए अड्डो स्पा सेंटरों पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई कर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है। (युवराज)

आशीष वशिष्ठ 

Previous articleश्रद्धा आफताब लिव इन रिलेशनशिप हत्याकांड प्रकरण उफ्फ यह प्रेम है क्या ?
Next articleT20 Cricket World Cup: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप : हार तो हुई मगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here