मुम्बई। म्युज़िक वीडियो के इस सुनहरे दौर में राजस्थान की मशहूर लोकगायिका और डांसर रानी रंगीली का हिंदी अल्बम ‘दिये जले’ मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इस गाने के सिंगर कुमार शानू और रानी रंगीली हैं। 15 नवम्बर 2022 को रानी रंगीली की म्युज़िक कंपनी रानी कैसेट्स के ऑफिशियल चैनल पर यह गीत रिलीज होने जा रहा है। अल्बम के म्युज़िक लॉन्च के अवसर पर निर्माता मनोज कचरावत, रानी रंगीली, एक्टर कुंवर महेंद्र सिंह और रजत कचरावत उपस्थित थे।

इस म्युज़िक वीडियो का निर्देशन हेमंत सीरवी और रानी रंगीली ने किया है। जिसकी रिकॉर्डिंग सना स्टूडियो में की गई है। इस अलबम के डीओपी अनुज कुमार और प्रोडक्शन डिज़ाइनर कमल देवरा हैं। गाने की गीतकार और कम्पोज़र रानी रंगीली हैं तथा संगीतकार बाबा जागीरदार हैं। म्युज़िक वीडियो में रानी रंगीली के साथ कुंवर महेंद्र सिंह ने अभिनय किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और हीरो अजय देवगन की जबरदस्त फैन रानी रंगीली ने बताया कि हालांकि मैंने काफी राजस्थानी गीत किये हैं, मगर यह मेरा पहला हिंदी गीत है और मुझे यह करके बेहद अच्छा लग रहा है। कुमार शानू जैसे लिजेंड्री सिंगर के साथ इस गीत की रिकॉर्डिंग मेरे लिए जीवन भर का यादगार अनुभव रहा। यह भावुक रोमांटिक सॉन्ग है, जो लोगों को खूब पसन्द आने वाला है।
एक्टर कुंवर महेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से रानी रंगीली के साथ काम कर रहे हैं। ‘दिये जले’ काफी मनमोहक गीत है जो श्रोताओं व दर्शकों के दिलों को छू लेगा। इसमे मेरा लुक भी काफी अलग है। गाने का कॉन्सेप्ट और कुमार शानू व रानी की आवाज़ ने इसे लाजवाब बना दिया है।

निर्माता मनोज कचरावत ने बताया कि मैं पुणे में रहता हूँ। एक दिन मेरे पास रानी रंगीली का फोन आया कि वह बॉलीवुड में शुरुआत करना चाहती हैं तो मैंने उन्हें पुणे बुलाया और उनकी पहली हिंदी गीत ‘दिये जले” की योजना बनाई। कुमार शानू का भी आभार कि वह इस गीत को गाने के लिए तैयार हुए। रानी के साथ आगे भी काम करेंगे।
रानी रंगीली ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह का प्रतिसाद मुझे राजस्थानी फोक सांग पर मिलता है वैसा ही प्यार ऑडियन्स हमारे इस गीत को भी देगी।

– संतोष साहू

Previous articleछुट्टा जानवरों को पकड़कर भेजें गौ-आश्रय स्थल : दुर्गा शंकर मिश्र
Next articleगैर जिम्मेदारी के चलते सरकारी गौशाला लावारिस है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here