राजस्थान की लोकगायिका व डांसर रानी रंगीली की पहली हिंदी अल्बम ‘दिये जले’ का म्युज़िक लॉन्च
इस म्युज़िक वीडियो का निर्देशन हेमंत सीरवी और रानी रंगीली ने किया है। जिसकी रिकॉर्डिंग सना स्टूडियो में की गई है। इस अलबम के डीओपी अनुज कुमार और प्रोडक्शन डिज़ाइनर कमल देवरा हैं। गाने की गीतकार और कम्पोज़र रानी रंगीली हैं तथा संगीतकार बाबा जागीरदार हैं। म्युज़िक वीडियो में रानी रंगीली के साथ कुंवर महेंद्र सिंह ने अभिनय किया है।