बाग . सरकारी गौ शालाओं की हालत माली है इस ओर कोई देखने वाला नहीं है सरकार ने भले ही अच्छी मंशा से इन गौ शालाओं का निर्माण किया हो परन्तु उनका रख रखाव बिल्कुल नहीं है। नगर में विचरण करने वाली गौमाताओं की दुर्दशा के चलते गायों की हो रही मौतों से व्यथित नगर के गौ सेवको ने गौ सेवा संकल्प समिति का गठन किया एवं गायों के चारा पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए कार्य योजना बनाकर जब समिति सदस्यों ने समीपस्थ ग्राम महाकाल पूरा में निर्मित गौशाला का अवलोकन किया । नगर में विचरण करने वाली गायों को रखने पर आवश्यक सुविधाओं को देखा तो देखने पर पाया गया कि लाखो की राशि खर्च करने के बाद भी विभागीय गैर जिम्मेदारी के चलते महाकाल पूरा में 2019 में लोकार्पित गौशाला पूर्णत: अनुपयोगी बनी हुई है ।

गौशाला में गायों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नलकूप खनन नहीं किया हुआ है और समीप के कुएं से पानी लाने के लिए ना ही बिजली की उपलब्धता है । ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 27 लाख की राशि से निर्मित एवं 2019 में लोकार्पित इस गौशाला में विभागीय अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी के चलते गौ शाला अपने लोकार्पण के बाद से ही अनुपयोगी बनी हुई है । पहुंच मार्ग भी आधा अधूरा एवं बेतरतीब है । बिजली, पानी की कोई सुविधा गौशाला मे नहीं है । आरईएस विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार निर्माण नहीं करवाने एवं इस्टीमेट में नलकूप खनन , बिजली कनेक्शन आदि होने के बावजूद आवश्यक कार्य नहीं किए जाने से गौशाला निर्माण व्यर्थ साबित हो रहा है ।

गौसेवा संकल्प समिति के सहयोग के लिए बड़े अनेकों हाथ

नगर के गौ सेवको ने गौ सेवा संकल्प समिति का गठन कर नगर में भूखी प्यासी विचरण करती पीडि़त गौमाता की सेवा के लिए सभी के सहयोग की अपील पर नगर में सैकड़ों गौ भक्तों ने सहयोग दिए जाने पर खुलकर सहमति जताई । दानराशि देने की घोषणा भी की । गौ सेवक सुदर्शन पंवार , रवि ठाकुर , दीपक मालवीय , वकार गोल्डी, शेखर बृजवासी , सोनू शर्मा ,ललित , आशीष बृजवासी , राहुल सेन , आशीष शर्मा ,सचिन मकवाना सहित कई गौभक्तों ने कार्ययोजना बनाकर नगर में विचरण करने वाली दुर्दशा की शिकार गौमाताओं की सेवा करने का संकल्प लेते हुए नगर की साई सिटी कॉलोनी में अस्थाई गौशाला संचालित करने का निर्णय लिया है।

Previous articleराजस्थान की लोकगायिका व डांसर रानी रंगीली की पहली हिंदी अल्बम ‘दिये जले’ का म्युज़िक लॉन्च
Next articleहरियाणा: टोल प्लाजा पर पकड़ा गया गौमांस से भरा ट्रक, दो तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here