Mumbai – छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन, मुम्बई उपनगरीय के शौचालय प्रबंधन को रेलवे ने पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही भविष्य में इस गलती को दुहराने पर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
दरअसल पिछले कई दिनों से छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन के मुम्बई उपनगरीय भाग में स्थित शौचालय में सभी महिलाओं से मुतरी उपयोग के लिए अवैध रूप से पांच-पांच रुपये वसूली की जा रही थी। संकोचवश सभी महिलाएं प्रतिदिन इस अवैध वसूली की शिकार हो रही थी।
इस अवैध वसूली का विरोध करते हुए ऑनलाइन मीडिया टॉप इंडियन डॉट ओआरजी के वरिष्ठ सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुभद्रा शर्मा के साथ रेलवे स्टेशन के प्रबंधक के पास इसकी शिकायत दर्ज कराया।
छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन के प्रबंधन ने तत्काल इस पर कदम उठाया तथा जांच में इसे सही पाया। उन्होंने शिकायत दर्ज कर इस पर आगे की कारवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा।
29 मई 2022 के दर्ज कराई गई शिकायत पर रेलवे ने तत्काल करवाई करते हुए 02 जून 2022 को यह फैसला सुनाया। वरिष्ठ सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन के कुशल प्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। जहां कहीं भी इस प्रकार की समस्या हो तो निःसंकोच आगे बढ़ कर शिकायत दर्ज करवायें। बात पैसे की नहीं है, बात अधिकार का है, नारी सम्मान का है। ऐसे ही छोटे छोटे अनैतिक कार्य आगे चलकर समाज के लिए नासूर बन जाते है।
ज्ञात हो कि राजकुमार शर्मा ने इससे पूर्व में भी चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर शौचालय में मुतरी के उपयोग के लिए शुल्क लगये जाने का कड़ा विरोध किया था, जिसपर तत्कालीन रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने तत्काल कारवाई करते हुए, निःशुल्क मुतरी उपयोग की सुविधा को पुनः बहाल करवाया।