UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का 50 फीसदी से अधिक काम पूरा होने के करीब है. सीएम योगी ने यह बात राजस्थान (Rajasthan) में एक कार्यक्रम के दौरान कही. सीएम कार्यालय की तरफ से इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो जारी किया गया है.
राम जन्मभूमि आंदोलन में संत की भूमिका पर यह बोले सीएम योगी
सीएम योगी पावनधाम श्रीपंचखण्ड पीठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम में संत समाज की सराहना करते हुए सीएम योगी ने यहां राम मंदिर आंदोलन का जिक्र किया और इससे जुड़े कार्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन 1949 में शुरू हुआ, 1983 में राम जन्मभूमि समिति के गठन के बाद आंदोलन आगे बढ़ा. पूरे देश में इस आंदोलन को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में संतों ने धार दी थी. बहुत सारे लोग कहते थे कि परिणाम कुछ नहीं आने वाला है. लेकिन हम तो भगवान श्रीकृष्ण के ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ के उद्देश्य में विश्वास करते हैं और पूज्य संतों ने अपने आंदोलन के माध्यम से इसे साबित किया है और परिणाम तो आना ही आना था.’
राजस्थान के पावनधाम श्री पंचखण्ड पीठ, विराटनगर, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/5ihw2cfiou
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 6, 2022