थाईलैंड के पूर्वोत्तरी इलाके में गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलियाँ चलीं। घटना में 36 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में कई बच्चे और कुछ औरतें हैं। पुलिस ने आरोपित की पहचान एक पूर्व पुलिसकर्मी के तौर पर की। बताया जा रहा है कि उसने हमले में खुद की बीवी और बच्चे को भी गोली मार दी। इसके बाद खुद की जान भी ले ली।

सामने आई वीडियोज में लोग फायरिंग से बचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग घायलों को संभाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, 34 साल के हमलावर (पूर्व पुलिसकर्मी) की पहचान पन्या कामराब के तौर पर हुई है। कथिततौर पर ड्रग्स केस में शामिल होने के कारण उसे नौकरी से निकाला गया था।

इसके बाद वह गुरुवार को सफेद रंग की टोयोटा गाड़ी से चाइल्ड सेंटर पर आया। गाड़ी पर बैंकॉक का नंबर था। यहाँ उसने बच्चों पर गोलियाँ चलाईं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उसने बच्चों पर चाकू से भी हमले किए। पुलिस का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या का ठीक से नहीं पता चल पाया है।जो मालूम हुआ है उसके अनुसार 24 बच्चों समेत 36 लोग इस गोलीबारी में मारे गए हैं। संख्या के बढ़ने का अनुमान है।

घटना की जानकारी होते ही सरकारी प्रवक्ता ने और प्रधानमंत्री ने हर एजेंसी को अलर्ट कर दिया है। लांफू प्रांत में भी सेना को भी अलर्ट दिया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली है जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

बता दें कि थाईलैंड में इससे पहले साल 2020 में एक सिपाही ने प्रॉपर्टी डील के मामले में 29 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना में कुल 57 लोग घायल हुए थे।

Previous articleअयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब
Next articleअब भी PFI के 2 लाख मेंबर एक्टिव, औरतों का भी दस्ता चार स्टेज की ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here