जबलपुर. गौ हत्या के शक में 2 आदिवासियों की मॉब लिंचिंग की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज सिवनी पहुंचा. कांग्रेस ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस छोटे-छोटे दल बनाकर आतंकवादी संगठन पैदा कर रहे हैं. ऐसे ही संगठनों के लोगों ने सिवनी जिले में इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ फोटोग्राफ भी मीडिया के सामने रखे. उनमें आरोपी आरएसएस बजरंग दल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.
सिवनी से लौटे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे तो बड़ा ही दर्दनाक दृश्य था. केवल एक अफवाह पर ही 2 आदिवासियों की हत्या कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के शेर सिंह राठौर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बजरंग दल के लोगों ने लाठी, फरसा और डंडों से आदिवासियों को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. यहां तक कि हमलावरों ने घरों की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. उन पर भी जानलेवा हमले किए. जबकि दोनों आदिवासियों के घरों में ना तो गौ मांस मिला है और ना ही गौ तस्करी के कोई सबूत.
न्यायिक जांच की मांग
गोविंद सिंह ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- पुलिस के सामने मारपीट होती रही लेकिन किसी ने हमलावरों को नहीं रोका. बीजेपी और आरएसएस अपने अलग-अलग दलों को लाठी-डंडों की ट्रेनिंग दे रहे हैं. चुनाव के कारण बीजेपी पूरे प्रदेश में इस तरह का माहौल बना रही है. आदिवासियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो आने वाले चुनाव में वोट डालने ना जाएं. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रही है.