Home State गौ अवशेष से भरे हुए मिनी ट्रक का किया घेराव, गौ तस्करी...

गौ अवशेष से भरे हुए मिनी ट्रक का किया घेराव, गौ तस्करी के लगे आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

556
0

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र ITI के पास फैली एकाएक तीव्र दुर्गंध ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। लोगों ने जब मामले का पता किया तो एक खड़े मिनी ट्रक से बदबू आ रही थी। लोगों ने जब इस भरे ट्रक को गौर से देखा तो उसमें गौ अवशेष भरे हुए थे। जिसके बाद मिनी ट्रक को लोगों ने घेर लिया और हंगामा खड़ा कर दिया गया। मामले की सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए थाने ले आए। पुलिस ने इस ट्रक का तिरपाल निकलवाया तो इसमें जानवरों के अवशेष भरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस उक्त ट्रक की जांच पड़ताल में जुट गई है।

नगरपालिका का ठेका बना शंका की वजह

शिवपुरी शहर में नगरपालिका ने गोवंश सहित अन्य जानवरों के मृत शरीर को संग्रहित करने का ठेका उठाया है परंतु बीते कुछ वर्षों से नगरपालिका की ओर से विज्ञप्ति तो जारी की जाती है बावजूद इसके कोई भी ठेकेदार ठेका लेने के लिए राजी नहीं होता। जिसके बाद नगरपालिका शिवपुरी के कर्मचारियों की मदद से शहर में मृत गोवंश सहित अन्य जानवरों के शवों को मौके से उठाया जाता है जिसके बाद उन्हें नगरपालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में ले जाकर दफनाया जाता है।

आमंत्रण के बाद भी नहीं आते ठेकेदार – सीएमओ

शिवपुरी नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया कि नगरपालिका ने गोवंश के अवशेषों को हटाए जाने के ठेके की विज्ञप्ति जारी की थी परंतु कोई भी ठेकेदार नहीं आया है। जिसके चलते जब भी शहर में गोवंश की मृत्यु की सूचना मिलती है, नगरपालिका के कर्मचारी मृत गौवंश के शव को ले जाकर बकायदा ट्रेचिंग ग्राउंड में दफनाया जाता है। – शैलेश अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी
यह गौ अवशेष जिले के ग्रामीण अंचल में मरने वाले पशुओं की है। जिसका विधिवत ठेका होता हैं। मामले की बारीकी से जांच की गई जिसमें गौ अवशेषों के पूरे कागजात मिलें है। जिसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया। – विकास यादव, देहात थाना प्रभारी, शिवपुरी

Previous articleHaryana के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, छठी मंज़िल की छत गिरने से नीचे की कई मंज़िलें टूटीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Next articleदो गौ तस्कर हुए गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here