Home Blog Page 216

भयंकर बारिश से ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही है भयंकर परेशानी

0

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मुख्यालय मैनपुर खुर्द से लगा हुआ ग्राम पंचायत मैनपुर कला पहुंचने वाली मार्ग में नाला के ऊपर पुलिया नहीं बनने के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को खास करके जंगलों से घर लौटते समय जो परेशानी पालतू मवेशियों को हुआ उसको शब्दों से बयां नहीं कर सकते।

ऐसा भी नहीं है ग्रामीणों के द्वारा कभी भी शासन प्रशासन से पुलिया निर्माण के लिए आवेदन निवेदन नहीं किया हो।आफत से निजात के लिए आवेदन निवेदन से काम नहीं बनने पर ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम सैद्धांतिक आंदोलन भाजपा एवं कांग्रेस के सरकार के समय नहीं किया गया हो।भाजपा एवं वर्तमान में भूपेश बघेल सरकार के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी मैनपुर कला में अति शीघ्र पुलिया निर्माण होगा ऐसा वादा किया गया था उसके बाद भी नहीं बन पाना कहीं ना कहीं मैनपुर कला के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है। क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा मिले सुख शांति अमन चैन से लोग रहे इसलिए चुनाव में चुनकर जनप्रतिनिधि विधानसभा में भेजते हैं ताकि क्षेत्र के परेशानियों को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाते हुए ग्रामीणों के मांग के अनुसार ईमानदारी के साथ काम कर सके।

एक गाँव मैनपुर कला का ही बात नहीं है जहां भी आप सुदूर वनांचल आदिवासी क्षेत्रों में देखेंगे सैकड़ो बुनियादी सुविधा से लोग वंचित हो रहे हैं। सैद्धांतिक मांग धरे के धरे रह गए हैं।

बारिश के मौसम में नदी नालों पर रपटा के स्थान पर पुलिया बनाने के लिए कई बार वंचित समुदाय ने सरकार से गुहार लगाई लेकिन
शासन प्रशासन के द्वारा उनके गुहार को अनसुना करते हुए जीवन भर मुश्किलों से भरी जिंदगी जीता रहे ऐसा सोचकर अभी तक इस दिशा में पहल नहीं किया गया ऐसा समझ में आता है।पुलिया नहीं बनने के कारण आज भयंकर बारिश में गौ माता को जो परेशानी हुई उसका पश्चाताप सभी लोगों को हो रहा है अंतरात्मा से गौ माता के द्वारा पुकारे जाने वाली करुण पुकार जिनका प्रतिफल निश्चित है।

ऋषिकेश में गौवंश की तड़पती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, गौ सेवा आयोग ने दिए जांच के आदेश

0

ऋषिकेश में गौवंश की तड़पती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, गौ सेवा आयोग ने दिए जांच के आदेश

Pictures of cows suffering go viral ऋषिकेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में गायों को तड़पते हुए दिखाया गया है. राज्य के गौ सेवा आयोग की नजरों में भी ये तस्वीरें आई हैं. आयोग ने पौड़ी के डीएम और एसएसपी को चिट्ठी लिखी है. दोनों से इस मामले की जांच करने को कहा गया है.

 

मुख्यमंत्री धामी14 सितम्बर को नई दिल्ली में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर करेंगे जारी

0
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज (गुरूवार )को नई दिल्ली में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर जारी करेंगे…..
उत्तराखण्ड की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये सशक्त उत्तराखण्ड मिशन लांच किया गया है, जिसके अन्तर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य की जी.एस.डी.पी. दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023’ का आयोजन माह दिसम्बर में किया जा रहा है।
पूर्व में इस आयोजन का लोगो एवं वेबसाइट लांच किया जा चुका है। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का लोगो सांस्कृतिक, समृद्धि से परिपूर्ण हमारी परम्परा और प्रगति का परिचायक है। यह लोगो पर्वतीय भू-भाग, जिसकी अप्रयुक्त क्षमता और विकास के लिये एक अटूट प्रतिबद्धता का भी द्योतक है।
देश के तीव्र आर्थिक विकास में सक्रिय सहभागिता निभाना लक्ष्य
उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्यता के साथ-साथ विविध संसाधनों से परिपूर्ण है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिरता को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलीयन डालर की अर्थ व्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य सरकार का यह लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड राज्य अपनी प्राकृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुये राष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था के रूप में विकसित हो सके।
इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्धारण नवाचारों का प्रोत्साहन एवं अर्न्तविभागीय समन्वय तथा विकास कार्यों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु नीति आयोग की तरह सेतु (State Institute for Empowering and Transforming Uttarakhand) का गठन किया है।
राज्य में उद्योगों के अनुकूल किया गया है नीतियों में सुधार
इस संबंध में राज्य के सभी स्टेकहोल्डरों एवं राज्य के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ इस आयोजन को और बेहतर कैसे बनाया जाय, पर गत 17 अगस्त, 2023 को आयोजित बैठक में देश के प्रमुख सैक्टरर्स के उद्योग समूहों के साथ भी गत 21 अगस्त, 2023 को चर्चा कर इस आयोजन में सहभागी बनने का अनुरोध किया गया है। राज्य में निवेश को बढावा देने के लिये अब तक लगभग 1250 ऐसे अधिनियमों को चिन्हित किया है, जो वर्तमान में अनुपयोगी हैं और इनमें से लगभग 500 अधिनियमों को सिंगल रिंपील एक्ट के माध्यम से विलोपित किया जा रहा है।
पीस आफ डूईंग बिजनेस तथा पीस टू प्रॉस्पेरिटी के साथ बनाया गया है सुगम व्यावसायिक वातावरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ‘ईज आफ डूईंग बिजनेस’ के साथ-साथ ‘पीस आफ डूईंग बिजनेस’ भी है। उत्तराखण्ड राज्य में कार्यरत उद्योगों में श्रमिक असन्तोष की घटनायें लगभग न के बराबर हैं। श्रमिक असंतोष के कारण उद्योगों में मानव श्रम का हास देश में सर्वाधिक कम है। इसी कारण राज्य सरकार द्वारा इस हेतु अपनी टैग लाईन ‘*पीस टू प्रॉस्पेरिटी’* बनाई है। उन्होंने कहा कि हमारा यही विजन रहा है कि राज्य में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुगम व्यवसायिक वातावरण तैयार किया जाय। इस कड़ी में राज्य में निवेशक हितैषी नीतियों का निर्माण करते हुये विगत 4 माह में 27 नीतियां प्रख्यापित की हैं।
*पर्यटन नीति-2023, एमएसएमई गीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023 लॉजिस्टिक्स नीति-2023. निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना हेतु नीति-2023 प्रमुख हैं।
औद्योगिक वातावरण के सृजन हेतु बनाया गया है 6000 एकड का लैण्ड बैंक———-
राज्य के लिये पृथक सेवा क्षेत्र हेतु नीति, जिसमें हॉस्पिटल्स प्राईमरी, सैकेण्डरी एजुकेशन तथा विश्वविद्यालय शामिल हैं, पर स्वीकृति दी गईं है। राज्य में वर्तमान में लगभग 6000 एकड़ का लैण्ड बैंक विभिन्न सैक्टर के उद्योगों की स्थापना हेतु उपलब्ध है। राज्य में रेल रोड एवं एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिये सीधी वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। देहरादून एवं पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है।
हमारे उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर हैं और राज्य में निवेश बढ़ाने में उनकी सबसे अधिक सहभागिता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के आधार पर कार्य कर रही है और यह तभी सम्भव है, जब उद्योग संघों से निरन्तर संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय। उत्तराखण्ड सरकार ने लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने और इस तरह राज्य में सुगम व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिये कई बुनियादी ढांचा परियोजनायें शुरू की हैं। राज्य ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिये स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में आईसीटी व एलसीएस की स्थापना की है। राज्य अपने नोडल विभाग सिडकुल के माध्यम से अत्याधुनिक औद्योगिक आस्थानों / क्षेत्रों की भी स्थापना कर रहा है। काशीपुर में अरोमा पर्क सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर तथा अमृतसर कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की दिशा में प्रभावी कदम उठाये गये हैं।
राज्य में उत्पादित/निर्मित उत्पादों को हासिल हुई जीआई टैग
उत्तराखण्ड ने राज्य में उत्पादित/निर्मित 09 उत्पादों में जीआई टैग हासिल किये हैं। इन जीआई टैगों में कुमांऊ ब्यूरो ऑयल, मुनस्यारी राजमा भोटिया दन, एपण रिंगाल, ताम्र उत्पाद, धुलमा, तेजपत्ता तथा बासमती चावल शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा नेटल (बिच्छू घास). पिछौड़ा, आर्टिस्टिक कैण्डल मुखौटा एवं मन्दिर प्रतिकृत आदि कुछ अन्य उत्पादों में जीआई टैग के लिये आवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की ‘ईज आफ डूईंग बिजनेस’ रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में ( 8वें स्थान पर) शामिल है। जबकि नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड राज्य हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर, जबकि सम्पूर्ण देश में 9वें स्थान पर है। उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की LEADS रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में शामिल है। इसी प्रकार स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर’ श्रेणी में शामिल है।
राज्य में उद्यमियों के हित में बनाया गया ऑनलाईन सिंगल विण्डो क्लीयरेंस पोर्टल
राज्य में निवेश प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन हेतु उद्योग निदेशालय स्तर पर एक समर्पित इन्वेस्टर फैसिलिटेशन सेल की स्थापना की है, जो निवेशकों / व्यवसायियों के लिये ‘वन स्टॉप शॉप’ के रूप में डेडीकेटेड हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट उपलबध करा रहा है। रू0 5.00 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों के लिये एक डेडीकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। निवेशकों को उद्योगों की स्थापना के लिये अपेक्षित अनुमोदन/अनुज्ञा/स्वीकृति हेतु राज्य में ऑनलाईन सिंगल विण्डो क्लीयरेंस पोर्टल investuttarakhand.uk.gov.in की स्थापना की गई है।
राज्य के आर्थिक विकास में उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 एक मील का पत्थर साबित होगा तथा राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं पलायन रोकने की दिशा में स्वार्णिम मार्ग प्रशस्त करेगा।..!
-संजय बलोदी प्रखर

प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री ,उत्तराखंड )

0

हिन्दी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रेषित अपने संदेश में कहा है कि किसी भी देश की भाषा ही उसकी संस्कृति एवं परम्पराओं से जोड़ने में सहायक होती है।
हिन्दी मात्र भाषा ही नही है अपितु हमारी सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक भी है। हिन्दी देश की एकता एवं अखंडता का भी आधार है। हिंदी एक उदार, ग्रहणशील और सहिष्णु भाषा तो है ही, यह भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका भी है। साथ ही हमारी परंपराओं और हमारी विरासत का बोध कराने वाला एक सतत अनुष्ठान भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी वैचारिक निष्ठा हिन्दी के प्रति रही है। आज आधिकारिक मंचों से लेकर शिक्षा तक में हिंदी को अभूतपूर्व स्थान दिया जा रहा है। हिंदी के गौरव को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। हिंदी के विकास के लिए जब हम सभी मिलकर कार्य करेंगे, तभी हिन्दी को अपेक्षित सम्मान प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा के और अधिक प्रचार-प्रसार के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि देश की विभिन्न भाषाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने की शक्ति भी हिन्दी भाषा में है।
निश्चित ही हिंदी भारत ही नहीं अपितु विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषाओं में से एक है। हिंदी एक भाषा के रूप में भारतवासियों के बीच सेतु कार्य भी करती है। राजभाषा हिन्दी की प्रतिष्ठा, गौरव एवं सम्मान के लिये सहयोगी बनने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी दिवस के अवसर पर हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग का भी संकल्प लेना होगा।

-संजय बलोदी प्रखर

Apple Event 2023 Live: आईफोन 15 हुआ लॉन्च, 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ 5 कलर में

0

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का दाम जानें

आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर होगी. भारतीय करेंसी में बात करें तो आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,230 रुपये से शुरू होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 74,518 रुपये से शुरू होगी

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्लस की खासियत जानें

आईफोन 15 प्लस का फाइड माई 14 देशों में काम करेगा और ये बिना सेलुलर सर्विस के काम कर सकेगा. इसमें यूएसबीसी पोर्ट मिलेगा जिससे चार्जिंग के साथ साथ डेटा ट्रांसफर, ऑडियो, वीडियो ट्रांसफर कर पाएंगे. इसी से एयरपॉड और वॉच को भी चार्ज कर सकेंगे.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है

आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है जो 2 माइक्रोन पिक्सल को कवर कर सकता है. 24MP सेकेंडरी कैमरा है जो कमाल की तस्वीरें ले सकता है. फ्रंट 12 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ ब्राइटनेस 2000 निट्स की है. इसमें 24MP कैमरा पोर्टेट है जो कैमरा लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा. 4K वीडियो ले सकता है और 100 प्रतिशत बैटरी रिसायकल के साथ ये फोन आता है. आईफोन 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन है और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन साइट मिल रहा है.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, ये फाइन डिटेल्स तक कैप्चर कर सकता है. इसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मिलेगा.

Apple Event 2023 Live: एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 से उठा पर्दा

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को एक्सट्रीम कंडीशन में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसे अंडरवॉटर भी यूज किया जा सकता है. इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बनाया गया है जो कि लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकता है. इसका ब्राइटेस्ट डिस्प्ले, नए कलर डिजाइन और इसका पावरफुल एस9 चिप इसे सभी वॉच में सबसे अलग बनाता है. इसकी कीमत 799 डॉलर होगी.

Apple Event 2023 Live:  एप्पल ला रही है कार्बन एमिशन कम करने वाले प्रोडक्ट्स

एप्पल की स्मार्टवॉच सीरीज में सभी स्मार्टवॉच में 100 फीसदी ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी से बने बैंड यूज हो रहे हैं. कंपनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अपने सभी प्रोडेक्ट्स के निर्माण में कम कार्बन एमिशन या कार्बन न्यूट्रल कंपोनेंट यूज कर रहे हैं. एप्पल 2030 तक सभी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. एप्पल ने दावा किया है कि वो नए जंगलों को लगा रही है और मैंग्रोव को रीस्टोर कर रही है.

Apple Event 2023 Live:  स्मार्टवॉच सीरीज 9 में मिलेगा डबल टैप फीचर

एप्पल की स्मार्टवॉच सीरीज 9 पहले की तुलना में ज्यादा फास्ट है. इसमें कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है. ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चल सकती है. नई सीरीज में कंपनी ने U2 और एक नई अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी है जो बेहतर फाइंड माई फीचर्स को सक्षम करेगी. इसके अलावा नई सीरीज में आपको डबल टैप फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप कॉल को पिक और एन्ड कर पाएंगे.

Apple Event 2023 Live: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने न्यू जेनरेशन एप्पल वॉच के बारे में बताया

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच के बारे में बताया कि एप्पल अब न्यू जेनरेशन एप्पल वॉच लॉन्च करने जा रहा है. ये दुनिया की सबसे पावरफुल वॉच है. एप्पल वॉच सीरीज 9 को सबसे ईजी और सबसे तेज वॉच बनाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ दमदार है.

Apple Event 2023 Live: एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू

एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू हो चुका है और दुनियाभर के अलग-अलग लोगों के एप्पल के प्रोडक्ट्स के एक्सपीरिएंस को दिखाने वाली शॉर्ट फिल्म के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

iPhone 15 सीरीज की पूरी लाइन-अप में इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. एप्पल EU के आदेश के चलते अपने प्रोडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जर ला रहा है. आज वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी अपने फेमस AirPods Pro को भी नए चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.

Apple iPhone 15 Live: भारत में कब से मिलेंगे  iPhone 15 के सभी फोन्स

एप्पल के सभी फोन्स के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे, लेकिन भारत में ये  22 सितंबर से उपलब्ध होंगे. अगर आप मुंबई या दिल्ली से हैं तो एप्पल के स्टोर पर जाकर इन फोन्स को बुक कर सकते हैं. वहीं दूसरे शहर के लोग एप्पल की ऑफिशियल साइट पर जाकर  iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को बुक कर सकते हैं

Apple iPhone 15 Live: : प्रो मॉडल्स होंगे हल्के और मजबूत

इस बार प्रो मॉडल्स में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम यूज किया है जो फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाता है. प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में US में लॉन्च किया था.

Apple iPhone 15 Live: : प्रो मॉडल की परफॉर्मेंस रहेगी धांसू

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra दोनों में A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा जिसे TSMC द्वारा अपने 3nm प्रोसेस नोड का उपयोग करके पहली बार बनाया गया है. कहा जाता है कि A17 बायोनिक चिपसेट CPU और GPU दोनों के प्रदर्शन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देता है.

Apple iPhone 15 Live: : एक्शन बटन का फीचर संभव

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में म्यूट बटन को बदला जा सकता है और इसकी जगह एक्शन बटन फीचर लाया जा सकता है जिससे साइलेंट मोड को स्टार्ट या बंद किया जा सकता है. फ्लैश लाइट को स्टार्ट या स्टॉप किया जा सकता है. कैमरा ऐप लॉन्च की जा सकती है या फोकस मोड स्टार्ट या स्टॉप करने के साथ-साथ शॉर्टकट भी जोड़े जा सकते हैं. इनके साथ वॉयस मेमो रिकॉर्ड भी किए जा सकते हैं.

Apple iPhone 15 Live:  iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया डिस्प्ले देगी कंपनी

कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पतले बेज़ेल्स के साथ एक नया डिस्प्ले कंपनी देने वाली है. ऐसा नई OLED स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके संभव हो पाया है जिसे लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग या LIPO प्रक्रिया भी कहा जाता है. इस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले पैनल की मोटाई कम हो जाती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि LIPO प्रक्रिया का यूज करके निर्मित नए डिस्प्ले के बेज़ेल्स 2.2 मिमी से घटाकर 1.5 मिमी कर दिये गए हैं जिससे कंपनी अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट और एक ऑल-स्क्रीन आईफोन की पेशकश कर पाए.

Apple Event 2023 Live: तीन साइज में लॉन्च हो सकती है आईवॉच

कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ में एप्पल की आईवॉच सीरीज के तहत 41 एमएम, 45 एमएम और 49 एमएम में वॉच लॉन्च हो सकती है.

Apple iPhone 15 Live: भारत में बने आईफोन की ग्लोबल बिक्री होगी

ये पहली बार हो सकता है कि भारत में बने आईफोन को ग्लोबल सेल्स के पहले ही दिन मुहैया करा दिया जाए. इतना ही नहीं ये भी रिपोर्ट्स हैं कि इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में आईफोन 15 तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा.

Apple Event 2023 Live: कंपनी iOS 17 रोलआउट कर सकती है 

कंपनी ने तीन महीने पहले WWDC23 इवेंट में  iOS 17 के फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी. आज एपल ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में कंपनी iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के रोलआउट की तारीख की घोषणा कर सकती है. iOS 17 में फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड, लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन के साथ साथ पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Apple Event 2023 Live: वॉच सीरीज9 में मिल सकता है बड़ा अपडेट

एप्पल वॉच सीरीज 9 में यूटी चिप के साथ साथ हार्ट रेट सेंसर में कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकता है, इसके अलावा अल्ट्रा 2 में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन15 प्रो मॉडल में 1 टीबी स्टोरेज की उम्मीद

आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज मिलने की उम्मीद टेक लवर्स को है. ये भी खबरें आई थीं कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स डिवाइसेज के लिए 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट कंपनी ने कर लिया है जिसको इन मॉडल्स में पेश किया जा सकता है.

Apple Event 2023 Live: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया पोस्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इस इवेंट को लेकर एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि It’s almost Time! See ya soon! #AppleEvent… यानी इसका समय लगभग आ गया है, आप सभी से जल्द मिलते हैं

केंद्र सरकार ने ट्रूडो को  एअर इंडिया के वीआईपी प्लेन से जाने का ऑफर दिया था

0

Justin Trudeau Flight: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद मंगलवार (12 सितंबर) को दिल्ली से रवाना हो गए. ट्रूडो को रविवार (10 सितंबर) को ही कनाडा के लिए निकलना था, लेकिन वो तकनीकी खराब के कारण यहां फंसे थे.

इस बीच एबीपी न्यूज के अनुसार – ”  केंद्र सरकार ने ट्रूडो को  एअर इंडिया के वीआईपी प्लेन से जाने का ऑफर दिया, लेकिन कनाडा की ओर से मना कर दिया गया. दरअसल ट्रूडो को विदा करने करने के लिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.

राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा?
उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्रूडो के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सहयोगियों की ओर से मैं कनाडा के माननीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देने के वास्ते आज हवाई अड्डे पर था. उन्हें और उनके प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षित घर वापसी की शुभकामनाएं दीं. ”

हरियाणा: पुलिस ने गौ रक्षक मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा

0
हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गोरक्षक और बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर को पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मोनू मानेसर पर फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें मोनू मानेसर को हरियाणा में सादे कपड़े वाले अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया।
एसपी भरतपुर मृदुल कछावा के मुताबिक, ”हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं।” जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी।”
गुरुग्राम के पास मानेसर गांव का रहने वाला मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है। मानेसर राजस्थान में मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्तियों, नासिर और जुनैद की मौत के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले थे. 15 फरवरी को गोरक्षकों ने कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया था और अगले दिन उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में पाए गए थे। राजस्थान पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर किया और मोनू मानेसर को आरोपी बनाया।

Bharatpur News: भरतपुर की पॉश कॉलोनी से गाय को स्कॉर्पियो में ले भागे गौ तस्कर, सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद

0
राजस्थान के भरतपुर जिले में गौ तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था को तोड़ते हुए गौ तस्कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने शहर की पॉश कॉलोनी राजेन्द्र नगर से गाय को स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर ले गये. गौ तस्करों द्वारा गाय को ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब शहर में पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस द्वारा शहर में पुलिस गश्त होने के बाद भी शहर के बीच बाजार से गौ तस्कर आकर गाय को गाड़ी में भरकर ले गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना ?
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि देर रात लगभग 12:00 बजे भरतपुर शहर में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने राजेंद्र नगर रोड पर कुछ गोवंश बैठे हुए थे उसी समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ गौ तस्कर सवार होकर आते हैं और एक गाय को रस्सी से बांधकर जबरदस्ती जीप में डालकर ले जाते हैं.
गौरतलब है की भरतपुर जिला गौ तस्करी के लिए काफी समय से बदनाम रहा है यहां गौ तस्करों के हौसले बुलंद है गौ तस्कर आए दिन गोवंश की तस्करी कर ले जाते हैं और कई बार तो गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई है. गौ तस्कर रात के समय गाड़ी  लेकर आते हैं और सड़क पर बैठे हुए गौवंश को उठाकर ले जाते हैं. पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था के होते हुए भी गौ तस्करों को भय नहीं है आज रात को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने से गौ तस्कर आसानी से आते हैं और गोवंश को तस्करी कर ले जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो जीप में सवार होकर कुछ गौ तस्कर आते हैं और एक गाय को जबरदस्ती पकड़ कर जीप में डालकर ले जाते हैं.

Bhopal News: भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को कांग्रेस ने कहा कि, बीजेपी के लिए वोट बैंक का जरिया है गौ माता

0
Madhya Pradesh News In Hindi: भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी के लिए गौ माता वोट मांगने का जरिया है. बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता गौ माता के नाम पर लोगों की हत्या करती है. प्रदेश में प्रतिदिन 100 गायों की मौत हो रही.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने गायों की सुरक्षा को लेकर 1 हजार गौशालाएं बनवाए थे. बीजेपी गौ माता के नाम पर सिर्फ वोट मांगती है. कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने कहा- गौ माता की मौत होना दुखद. गाय के नाम पर नहीं होनी चाहिए सियासत. गौ माता की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. कांग्रेस हर मुद्दे सियासत करती है.
इससे पहले इंदौर से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने गौशाला प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि, यह सरकार धर्म और गौशाला को लेकर राजनीति करती है. गाय को मां मानती हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गाय और गौशाला की देखभाल ठीक से नहीं कर सकती तो, यह कांग्रेस को दे दे, हम कमलनाथ जी के नेतृत्व में इनकी देखभाल कर लेंगे.
बीजेपी की दूसरी सूची पर भी सियासत 
दूसरी तरफ बीजेपी की सूची पर एमपी में सियासत जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक- दूसरे पर सियासी बयानों वाले तीर छोड़ रहे है. कांग्रेस ने कहा- बीजेपी की पहली लिस्ट से प्रदेश में कौन सा आया भूचाल. दूसरी लिस्ट जारी करने से कौन सा फूटेगा ज्वालामुखी. प्रदेश में ज्वालामुखी फूटेगा जरूर लेकिन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ. कांग्रेस समय पर लिस्ट जारी करेगी. भारतीय जनता पार्टी नहीं है हमारी रोल मॉडल.
कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस पहले का आत्म अवलोकन करे. 1 साल पहले टिकट घोषित करने वाली थी कांग्रेस. कांग्रेस में भारी भ्रष्टाचार है. कांग्रेस फूड की, लूट की, झूठ की है. हमने पहली सूची 39 प्रत्यासियों के नाम किए घोषित समय पर दूसरी लिस्ट भी करेंगे जारी.
रिपोर्टर- अजय दुबे

Babil Khan: बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ देख खुश हुईं मां सुतापा सिकदर, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

0

मुम्बई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुके हैं। बाबिल ने अपने पिता के जाने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘कला’ थी। हालांकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे देखने के बाद कई स्टार्स ने बाबिल के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं अब हाल ही में बाबिल की दूसरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) भी ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमे एक्ट्रेस जूही चावला भी नजर आई।
जबकि सिनेप्रेमी विभिन्न भावनात्मक बदलावों को व्यक्त करने वाले बड़े भाई सिड के किरदार के लिए बाबिल की सराहना कर रहे हैं, अब उनकी मां और पटकथा लेखिका सुतापा सिकदर ने उन्हें ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ की सफलता पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। एक भावनात्मक नोट साझा करते हुए, सुतापा सिंदर ने एक विशेष पेंटिंग के साथ-साथ बाबिल के काम की प्रशंसा करते हुए कुछ खूबसूरत पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं।
सुतापा सिकदर ने लिखा खास पोस्ट, इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच बाबिल को “मम्मा” सुतापा सिकदर का एक प्यार भरा मैसेज भी मिला है। सुतापा ने अपने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में बाबिल का बचपन नजर आ रहा है। इसी के साथ सुतापा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ साल पहले मैंने तुम्हें एक पत्र लिखा था। प्रिय बाबिल और एक कला प्रदर्शनी से यह कार्ड तुम्हें यह बताने के लिए भेजा था कि भाई-बहन और बच्चे एक मां के जीवन का अभिन्न अंग हैं।
आगे लिखा,”उस समय मैं अकेली मां नहीं थी, मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन ऐसी बनूंगी, उस समय मुझे नहीं पता था कि सालों बाद आप ‘एक अकेली मां और दो भाई-बहनों की एफएनपी’ में यह भूमिका निभाएंगी। तो जिंदगी और कला फिर धुंधली हो गई। मेरे बड़े बेटे अयान का हमेशा हाथ पकड़ना तुम्हारे लिए आसान नहीं था। हममें से किसी के लिए नहीं, बल्कि आपको एक-दूसरे के लिए, कभी-कभी नासमझ, कभी-कभी कमजोर होने की जरूरत है, लेकिन बने रहें, आखिरकार आप बड़े बेटे हैं। ‘एफएनपी’ की सफलता के लिए बधाई हो।”
रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में मेधा राणा, आध्या आनंद और निनाद कामथ के साथ जूही चावला भी विशेष भूमिका में हैं। वत्सल नीलकांतन और सपन वर्मा द्वारा सह-लिखित, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।