मुंबई: पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की परेशानियां सोमवार से और बढ़ जाएंगी। इस सप्ताह शुक्रवार तक रोज 300 से ज्यादा लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। इस संकट का सबसे ज्यादा असर पीक आवर्स में दिखेगा। इन हालात में कुछ लोगों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ को फिर से दोहराने का विचार किया है, तो कई ने वैकल्पिक साधनों की ओर जाने का मन बनाया है। इस सबके बीच लंबी दूरी के यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
पिछले सप्ताह लोकल सेवाओं के रद्द होने के कारण बोरीवली और अंधेरी जैसे बड़े स्टेशनों पर पीक आवर्स में भारी भीड़ हो गई थी। रेलवे ने इसके बाद भीड़ को मैनेज करने के लिए बड़े स्टेशनों पर अलग से करीब 550 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया। लोगों का कहना था कि विरार से चर्चगेट की ओर जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, ज्यादातर ट्रेनें बोरीवली से चर्चगेट जाने वाली रद्द हो रही हैं। इसके कारण बोरीवली स्टेशन पर भीड़ दिखाई दे रही है। इन सर्विस में पीक आवर्स की कुछ एसी सेवाओं को भी रद्द किया गया है।

एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग मुसीबत
ब्लॉक के कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को बोरीवली में ही टर्मिनेट किया जा रहा है। यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों को मैनेज करने में परेशानी हो रही है। बोरीवली स्टेशन पर ट्रेनों में पानी की सप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसी ट्रेनों में वापी या सूरत में पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों के टॉयलेट्स में पानी न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

 

Previous articleऊषा ने अपने प्रीमियम किचन अप्लायन्सेज़ की नई आईशेफ रेंज के लॉन्च के लिए रिलायन्स डिजिटल के साथ की साझेदारी
Next articleआंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों में टक्कर, 6 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here