Home News मिशन पत्रकारिता की वूमेन जोन एवं श्रीप्रयाग युवा मित्र मंडल द्वारा हेल्थ...

मिशन पत्रकारिता की वूमेन जोन एवं श्रीप्रयाग युवा मित्र मंडल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

180
0

ठाणे। पिछले दिनों मिशन पत्रकारिता वूमेन जोन की तरफ से डोंबिवली के दावडी गांव में मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया।
मिशन पत्रकारिता वूमेन जोन ठाणे की अध्यक्ष रानी गुप्ता ने श्रीप्रयाग मित्र मंडल के सहयोग से दावड़ी गांव के वासियों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें क्वांटम मैग्नेटिक एनालाइजर मशीन के द्वारा 36 से भी ज्यादा बीमारियों का चेकअप किया गया। इस चेकअप के लिए डॉक्टर प्राची बामने जो कि 15 साल से समाज सेवा कार्य में सक्रिय हैं, उन्होंने बताया कि 36 से भी ज्यादा टेस्ट होने के कारण अगर ये टेस्ट एक एक करके करवाया जाए तो इसकी कीमत 15 हजार रुपए से भी ज्यादा होगा। लेकिन यहाँ रानी गुप्ता के अनुरोध पर आसान दरों में उपलब्ध कराया गया जिससे असहाय लोगों को उचित लाभ मिल पाया।
यहाँ दांतों का चेकअप भी किया गया। दन्त चेकअप के लिए डोंबिवली शहर की जानी मानी दंत विशारद एवं सिद्धिविनायक डेंटल क्लीनिक की डॉक्टर निशा सिंह ने अपना बहुमूल्य समय समाज के पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए दिया।
साथ ही आँखों का चेकअप भी किया गया था जिसने रियायती दरों में चश्मे भी मुहैया करवाया गया।


इस अवसर पर 100 से भी अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया। मिशन पत्रकारिता के फाउंडर शैलेश जायसवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता वर्मा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस क्रायक्राम को सफल बनाने में श्रीप्रयाग मित्र मंडल के अध्यक्ष रोशन ठाकरे, खजीनदार अनिल उपाध्याय, पप्पू यादव पुष्पा पाल, बनवारी दिवाकर, अमर गुप्ता, अभय यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं का अमूल्य सहयोग रहा।

Previous articleआंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों में टक्कर, 6 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
Next articleफेडेक्स ने नई वियतनाम सेवा शुरू करके भारत के लिए ट्रांजिट समय को एक दिन कम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here