Home Blog Page 191

दिल्ली में हाफ मैराथन – रन फॉर यूनिटी का आयोजन दिव्यांग समाजसेवी नीलोत्पल मृणाल के द्वारा सम्पन्न, इजराइल के लोगों के लिये सबने की प्रार्थना 

0

दिल्ली। सरदार वल्लभाई पटेल के जन्मदिवस को यूनिटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी के उपलक्ष्य पर २९ अक्तूबर २०२३ को दिव्यांग समाजसेवी व उद्योगपति नीलोत्पल मृणाल के नन्ही गूंज फाउंडेशन एव यूनिवर्सल रनर्स ने एनटीपीसी, एसआईडीबीआई, एचपीसीएल, जॉर्जियो प्रोफेशनल और एसबीआई के सहयोग से इसका सफल आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में ICCR के चेयरमैन डॉ विनय सहस्रबुद्धे, AIATF के चेयरमैन एम एस बिट्टा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और कई अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।


मैराथन के शुरुआत में इज़राइल के समर्थन में हज़ारों लोगों के द्वारा १ मिनट का मौन रखा गया। फिर राष्ट्रगान करने के बाद २१ किमी, १० किमी, ५ किमी, ३ किमी और दिव्यांगजनों की मैराथन हुई। नीलोत्पल मृणाल ने एशियन पारा खेल में १११ मेडल लाने वाले सारे दिव्यांग साथियों को बधाई दिया। उनका मानना है कि इस तरह का आयोजन दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास से भर देगा।

“Pyaari Tarawali Hit Movie” ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, क्या है देसी प्यार की कहानी और मूवी के पीछे कॉन्ट्रोवर्सी

0

भारतीय सिनेमा की लगातार विकसित हो रही दुनिया में, कुछ फिल्में जनता का ध्यान खींचने में कामयाब होती हैं और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन जाती हैं। ऐसी ही एक हालिया सनसनी है “प्यारी तारावाली (Pyaari Tarawali)”, एक ऐसी फिल्म जिसने दर्शकों और आलोचकों दोनों को आश्चर्यचकित कर दिया है। 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज़ हुआ यह सिनेमाई रत्न ट्विटर पर एक ट्रेंडिंग घटना बन गया है, जो इसकी असाधारण सफलता और प्रभाव का स्पष्ट प्रमाण है। इस लेख में, हम “प्यारी तारावाली” की घटना के बारे में विस्तार से जानेंगे, इसकी जबरदस्त सफलता के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे, और इसके मूल में छिपी सच्ची कहानी को उजागर करेंगे।

क्या है ट्विटर ट्रेंडिंग की कहानी : “प्यारी तारावाली” सुर्खियों में क्यों है?

अपनी रिलीज़ के लगभग तुरंत बाद, “प्यारी तारावली” ट्विटर और सोशल मीडिया पर एक गर्म विषय बन गई, फिल्म का शीर्षक अभूतपूर्व दर से ट्रेंडिंग और चर्चा का विषय बन गया। फिल्म की व्यापक पहुंच और प्रभाव को भारत और विदेशों में 800 से अधिक सिनेमाघरों में इसकी रिलीज का श्रेय दिया जा सकता है। हालाँकि, इसकी सफलता का श्रेय केवल इसके व्यापक वितरण को नहीं दिया जा सकता; यह फिल्म की मनमोहक कहानी और शानदार प्रदर्शन है जिसने इसे वास्तव में सुर्खियों में ला दिया है। #HarNaariHaiPyaari का नारा फिल्म प्यारी तारावाली के कलाकारों द्वारा फैलाया गया था और इस नारे का मकसद यह बताना था कि हर महिला वास्तव में प्यारी और प्रिय है।

प्यार और सच्चाई की देसी कहानी जिसे हर कोई पसंद कर रहा है:

“प्यारी तारावाली” के मूल में एक सम्मोहक कथा है जो प्यार, रिश्तों और सच्चाई की खोज को एक आकर्षक कहानी में पिरोती है। यह फिल्म प्यारी की यात्रा का अनुसरण करती है, जिसे प्रतिभाशाली मुख्य अभिनेत्री डॉली तोमर (Dolly Tomar) ने निभाया है। प्यारी का किरदार दो असफल विवाहों का अनुभव करने के बाद प्यार और स्वतंत्रता की तलाश में है। खुशी की तलाश उसे एक ऐसे रास्ते पर ले जाती है जो उसकी तीसरी शादी की ओर ले जाती है, एक ऐसा निर्णय जो फिल्म के विवाद का केंद्र बन जाता है।

कास्ट और क्रू की ताकत:

“प्यारी तारावाली” की असाधारण विशेषताओं में से एक पर्दे के पीछे अविश्वसनीय कलाकार और क्रू है। डॉली तोमर, जो प्यारी की मुख्य भूमिका निभाती हैं, ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उन्हें प्रशंसा और पहचान मिली है। उनके साथ, फिल्म के निर्देशक रजनीश दुबे (Rajneesh Dubey) भी अभिनय की भूमिका निभाते हैं और सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। मुख्य जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री स्पष्ट है, और उनका वास्तविक प्रदर्शन दर्शकों को पसंद आया है।

ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन, शिमला इस फिल्म के लिए सपोर्ट पार्टनर है और सेलिब्रिटी एक्टर रोहिताश्व गौड़ (भाभीजी घर पर हैं) और डॉ. रेखा गौड़ भी इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 ने जारी की वक्ताओं दूसरी सूची

0
2024 संस्करण में फेस्टिवल में दुनियाभर से 300 से अधिक वक्ता शामिल होंगे| दूसरी सूची में शामिल नाम हैं: अखिल कात्याल, अमिया श्रीनिवासन, एंड्रू क्विंटमैन, अरुंधती सुब्रमण्यम, बोनी गार्मस, चित्रा बनर्जी दिवकरुनी, डमों गल्गुट, डायना एवांस, गुलज़ार साहब, हेर्नन डिअज़, केय बर्ड, कैटी किटामुरा, कैली दोरजी, लुके सिसों, जस्टिस मदन बी. लोकुर, माल्कोल्म टर्नबुल AC, मारिया गोरेट्टी, मेर्वे एमरे, नवदीप सूरी, रॉजर कोहेन, सारनाथ बनर्जी, शुमोना सिन्हा, विन्सेंट ब्राउन, शानभाग, यस्चा मौंक|
आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने बहुप्रतीक्षित 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं की दूसरी लिस्ट की घोषणा की| फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी को, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा| लिस्ट में शामिल वक्ताओं से पता चलता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह, फेस्टिवल में इस साल भी विश्व-विख्यात लेखक, चिंतक, विचारक, यथार्थवादी, विद्वतजन अपने विचारों से श्रोताओं का दिल जीत लेंगे|
25 वक्ताओं की दूसरी सूची में विविध क्षेत्रों के शानदार वक्ता शामिल हैं: कवि, अनुवादक, विद्वान् और लाइक ब्लड ऑन द बिटन टंग: दिल्ली पॉयम्स और हाउ मेनी कंट्रीज डज द इंडस क्रॉस के लेखक अखिल कात्याल; अकादमिक और द राईट टू सेक्स की लेखिका अमिया श्रीनिवासन; तिब्बत और हिमालय में बौद्धिक परम्परा के विद्वान, और द लाइफ ऑफ़ मिलारेपा के लेखक एंड्रू कुइंतमन; साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित भारत की प्रसिद्ध कवयित्री अरुंधती सुब्रमण्यम; कॉपीराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर और लेसन इन कैमिस्ट्री की लेखिका बोनी गार्मुस; द पैलेस ऑफ़ इल्यूजन, द फारेस्ट ऑफ़ एनचांटमेंट, द लास्ट क्वीन और इंडिपेंडेंस जैसी कामयाब किताबों की लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी; बुकर प्राइज से सम्मानित उपन्यासकार और नाटककार डमों गल्गुत; ऑरेंज अवार्ड से सम्मानित लेखिका, पत्रकार और समीक्षक डायना एवांस; हरदिल अजीज़ शायर, गीतकार और पटकथा लेखक गुलज़ार साहब, जो 100 से भी अधिक किताबें लिख चुके हैं|
लिस्ट में शामिल अन्य वक्ता हैं: पुलित्जर प्राइज से सम्मानित और ट्रस्ट एंड इन द डिस्टेंस के लेखक हेर्नन डिअज़; पुलित्ज़र प्राइज से सम्मानित जीवनीकार, पत्रकार और अमेरिकन प्रोमिथेउस: द ट्रंफ एंड ट्रेजेडी ऑफ़ जे. रोबर्ट ओपेन्हाईमर के लेखक केय बर्ड; पत्रकार, कला समीक्षक और इंटीमेसिस की लेखिका कैटी कितामुरा; भूटानी अभिनेता, मॉडल और द हिडन रेनबो के लेखक केली दोरजी; ब्रिटिश म्यूजियम क्यूरेटर, कला इतिहासकार और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में फिट्ज़ विलियम म्यूजियम के डायरेक्टर लुके सिसों; सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के भूतपूर्व जज और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ फिजी के जज जस्टिस मदन बी.लोकुर; ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री, भूतपूर्व राजनेता और बिजनेसमैन माल्कोल्म टर्नबुल AC; टेलीविज़न प्रेजेंटर, अदाकारा और फ्रॉम माय किचन टू योर्स की लेखिका मारिया गोरेत्ति; अकादमिक और द एनोटेटेड मिसेज डेलोवे की लेखिका मेर्वे एमरे|
फेस्टिवल में शामिल होंगे यूएई में भारत के भूतपूर्व राजदूत, नवदीप सूरी; पुलित्ज़र पुरस्कार और जॉर्ज पोलक अवार्ड से सम्मानित पत्रकार रॉजर कोहेन; ग्राफिक नॉवेलिस्ट, आर्टिस्ट और फिल्ममेकर सारनाथ बनर्जी; डाउन विद पुअर की पुरस्कृत लेखिका शुमोना सिन्हा; अकादमिक और द रीपर्स गार्डन और टैकी’स रिवोल्ट के लेखक विन्सेंट ब्राउन; लेखक, संपादक और नाटककार विवेक शानभाग; जर्मनी में पैदा हुए, अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक और लेखक यस्चा मौंक|
हर साल फेस्टिवल में दुनिया के जाने-माने लेखक, विद्वान्, मानववादी, राजनेता, बिजनेस मेग्नेट, खिलाड़ी और एंटरटेनर एक मंच पर एकत्र होते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बुलंद करते हैं| 2007 में, अपने स्थापना वर्ष के साथ ही, फेस्टिवल लगभग 5,000 वक्ताओं की मेजबानी कर चुका है, और दुनिया भर से लाखों पाठक इसका हिस्सा बनने आते हैं| आज, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य का ऐसा कुम्भ है, जिसमें हर साहित्य प्रेमी डुबकी लगाना चाहता है|
‘फ्रेंड्स ऑफ़ द फेस्टिवल’ पैकेज बुकिंग के लिए लिंक: https://jaipurliteraturefestival.org/friendsofthefestival-registration.
फेस्टिवल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए देखें:
https://jaipurliteraturefestival.org/

फेडेक्स ने नई वियतनाम सेवा शुरू करके भारत के लिए ट्रांजिट समय को एक दिन कम किया

0
मुंबईभारत, 2 नवंबर, 2023 – FedEx Corp. (NYSE: FDX) की सहायक कंपनी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनियों में से एक, FedEx Express (FedEx) वियतनाम और भारत के बीच अपनी अंतरमहाद्वीपीय सेवाओं को और बढ़ा रहा है। इसी क्रम में, इसने एक नई उड़ान सेवा शुरू की जिससे पारगमन समय में तेजी आ जाएगी।
31 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी, नई उड़ान सेवा वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी से सप्ताह में चार दिन शाम के समय उपलब्ध होगी। इसमें समर्पित बी767 मालवाहक का उपयोग किया जाएगा, जिससे भारत में आयातकों के लिए पारगमन समय में एक व्यावसायिक दिन की कमी आएगी। हो ची मिन्ह सिटी से अब कुल नौ साप्ताहिक उड़ानें रवाना होने के साथ, शिपमेंट अब दो व्यावसायिक दिनों के भीतर भारत पहुंच जाएगा।*
FedEx द्वारा यह सेवा बढ़ाए जाने से भारत के व्यवसायों को बढ़ते विनिर्माण केंद्र के रूप में वियतनाम की स्थिति से लाभ उठाने में मदद मिलेगी। वर्तमान में, भारत वियतनाम के शीर्ष आठ व्यापारिक साझेदारों में से एक है, और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है।
वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के भारतीय आंकड़ों के अनुसार, द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 की तुलना में साल-दर-साल 4% बढ़ा और 14.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया[1]।
FedEx Express के मध्य पूर्व, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका एयर नेटवर्क के वाइस-प्रेसिडेंट, नितिन टाटीवाला ने कहा, “बढ़ते भारत-वियतनाम संबंध दोनों देशों में व्यवसायों के लिए नए विकास के अवसरों को खोलने, व्यापार और आर्थिक विस्तार को सुविधाजनक बनाने का वादा करते हैं। पारगमन समय में तेजी से भारत के आयातकों को वियतनाम में व्यवसायों के साथ तेज़ और अधिक कुशल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क बनाने में मदद करने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे व्यापार सुविधाजनक बनेगा और दोनों देशों में व्यवसायों, विशेषकर एसएमई के विकास को बढ़ावा मिलेगा।”
   FedEx, 1984 से भारत के लिए और भारत से बाहर व्यापार का समर्थन कर रहा है। नई उड़ान सेवा के साथ, भारत में व्यवसायों को त्वरित डिलीवरी समय के साथ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सकती है। यह नवीनतम घोषणा देश में सेवाओं में सुधार और संचालन को मजबूत करने के लिए कंपनी के समर्पण की पुष्टि करती है।
दरों और ट्रांजिट समय के साथ-साथ भारत में हमारी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी के लिए कृपया FedEx शिपिंग सर्विस साइट पर जाएं।
 
* उड़ान स्थल और गंतव्य स्थल के बारे में विशिष्ट जानकारी हेतुकृपया दरें और ट्रांजिट समय पृष्ठ पर देखें।.

मिशन पत्रकारिता की वूमेन जोन एवं श्रीप्रयाग युवा मित्र मंडल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

0

ठाणे। पिछले दिनों मिशन पत्रकारिता वूमेन जोन की तरफ से डोंबिवली के दावडी गांव में मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया।
मिशन पत्रकारिता वूमेन जोन ठाणे की अध्यक्ष रानी गुप्ता ने श्रीप्रयाग मित्र मंडल के सहयोग से दावड़ी गांव के वासियों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें क्वांटम मैग्नेटिक एनालाइजर मशीन के द्वारा 36 से भी ज्यादा बीमारियों का चेकअप किया गया। इस चेकअप के लिए डॉक्टर प्राची बामने जो कि 15 साल से समाज सेवा कार्य में सक्रिय हैं, उन्होंने बताया कि 36 से भी ज्यादा टेस्ट होने के कारण अगर ये टेस्ट एक एक करके करवाया जाए तो इसकी कीमत 15 हजार रुपए से भी ज्यादा होगा। लेकिन यहाँ रानी गुप्ता के अनुरोध पर आसान दरों में उपलब्ध कराया गया जिससे असहाय लोगों को उचित लाभ मिल पाया।
यहाँ दांतों का चेकअप भी किया गया। दन्त चेकअप के लिए डोंबिवली शहर की जानी मानी दंत विशारद एवं सिद्धिविनायक डेंटल क्लीनिक की डॉक्टर निशा सिंह ने अपना बहुमूल्य समय समाज के पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए दिया।
साथ ही आँखों का चेकअप भी किया गया था जिसने रियायती दरों में चश्मे भी मुहैया करवाया गया।


इस अवसर पर 100 से भी अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया। मिशन पत्रकारिता के फाउंडर शैलेश जायसवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता वर्मा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस क्रायक्राम को सफल बनाने में श्रीप्रयाग मित्र मंडल के अध्यक्ष रोशन ठाकरे, खजीनदार अनिल उपाध्याय, पप्पू यादव पुष्पा पाल, बनवारी दिवाकर, अमर गुप्ता, अभय यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं का अमूल्य सहयोग रहा।

आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों में टक्कर, 6 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

0

Andhra Pradesh Train Derails: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने एएनआई को बताया कि इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं.

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.

सीएम एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया.

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

पीएमओ ने ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलमांदा और कंटाकापल्ली सेक्शन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की.”

रेल मंत्री की सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात

आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एएनआई से कहा, “बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की.”
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, “सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंचीं”. इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914.

मुंबई: शुक्रवार तक हर रोज 300 से ज्यादा लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द

0
मुंबई: पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की परेशानियां सोमवार से और बढ़ जाएंगी। इस सप्ताह शुक्रवार तक रोज 300 से ज्यादा लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। इस संकट का सबसे ज्यादा असर पीक आवर्स में दिखेगा। इन हालात में कुछ लोगों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ को फिर से दोहराने का विचार किया है, तो कई ने वैकल्पिक साधनों की ओर जाने का मन बनाया है। इस सबके बीच लंबी दूरी के यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
पिछले सप्ताह लोकल सेवाओं के रद्द होने के कारण बोरीवली और अंधेरी जैसे बड़े स्टेशनों पर पीक आवर्स में भारी भीड़ हो गई थी। रेलवे ने इसके बाद भीड़ को मैनेज करने के लिए बड़े स्टेशनों पर अलग से करीब 550 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया। लोगों का कहना था कि विरार से चर्चगेट की ओर जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, ज्यादातर ट्रेनें बोरीवली से चर्चगेट जाने वाली रद्द हो रही हैं। इसके कारण बोरीवली स्टेशन पर भीड़ दिखाई दे रही है। इन सर्विस में पीक आवर्स की कुछ एसी सेवाओं को भी रद्द किया गया है।

एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग मुसीबत
ब्लॉक के कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को बोरीवली में ही टर्मिनेट किया जा रहा है। यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों को मैनेज करने में परेशानी हो रही है। बोरीवली स्टेशन पर ट्रेनों में पानी की सप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसी ट्रेनों में वापी या सूरत में पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों के टॉयलेट्स में पानी न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

 

ऊषा ने अपने प्रीमियम किचन अप्लायन्सेज़ की नई आईशेफ रेंज के लॉन्च के लिए रिलायन्स डिजिटल के साथ की साझेदारी

0
मुंबई: भारत के प्रमुख कन्ज़्यूमर ड्यूरेबल्स ब्राण्ड्स में से एक ऊषा इंटरनेशनल ने मुंबई के जुहू में जेवीपीडी स्कीम स्थित रिलायन्स डिजिटल में अपनी नई प्रीमियम आईशेफ रेंज के तहत पांच आधुनिक किचन अप्लायन्सेज़ का लॉन्च किया। नई लॉन्च की गई आईशेफ रेंज दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरूग्राम) और साउथ दिल्ली में 7 रिलायन्स डिजिटल रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगी।
      आज के उपभोक्ताओं को आधुनिक कुकिंग टेक्नोलॉजी एवं सदाबहार डिज़ाइन उपलब्ध कराने के लिए डिज़ाइन की गई यह प्रोडक्ट रेंज ऐसे आधुनिक समाधान लेकर आती है, जो उनके लिए कुकिंग के अनुभव को कहीं आसान एवं बेहतर बना देते हैं। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मैंगलोर, चण्डीगढ़, कानपुर, लखनऊ और वायज़ाग स्थित चुनिंदा रिलायन्स डिजिटल स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।
      आईशेफ रेंज के लॉन्च पर बात करते हुए सचिन आनंद, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- रीटेल एण्ड कंपनी शॉप, ऊषा ने कहा, ‘‘यह कदम प्रीमियमीकरण तथा उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की ऊषा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उपभोक्ताओं को सोच-समझ कर स्वस्थ विकल्प चुनने में सक्षम बनाती है। उनकी व्यापक पहुंच और देश भर में सशक्त मौजूदगी को देखते हुए रिलायन्स डिजिटल इस साझेदारी के लिए सही चुनाव है, हमें खुशी है कि वे हमारे एक्सक्लुज़िव रीटेल पार्टनर के रूप में हमारे साथ जुड़ गए हैं।’
     लॉन्च के अवसर पर रिलायन्स डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायन्स डिजिटल में हम देश भर में अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी से लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत हैं।

चुनाव में चुनिए उसे जो प्याज दिलाये

0
(राकेश अचल-विभूति फीचर्स)
आज बात न हमास की और न विधानसभा चुनाव की ,क्योंकि आज का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है प्याज ।  प्याज जिसके बिना रसोईघर की रौनक ही चली जाती है ।  भारत में प्याज अचानक ही टमाटर की तर्ज पर सुर्ख हो चला है ।  मुझे कल प्याज 70  रूपये किलो मिला और साथ ही चेतावनी भी कि -भाई साहब और ले  लो वरना ये 100  रूपये किलो में  भी नसीब होने वाला नहीं है। प्याज ने  भी मौक़ा  देखकर चौका मारने की कोशिश की है क्योंकि इस वक्त पूरा देश  हमास-इजराइल जंग और विधानसभा चुनावों में मशगूल है।
कहने को प्याज़ एक वनस्पति है लेकिन  प्याज एक सहायक सब्जी भी है,मसाला  भी है और आयुर्वेद  की दवा भी ।  ये कटे या छिले अच्छे से अच्छे आदमी को रुला देती है ।और जब इसके भाव आसमान छूने की कोशिश करते हैं तब तो हिन्दू हो या मुसलमान ,सिख हो या ईसाई सब तिलमिला जाते हैं ये अकेली ऐसी कंद है जो कभी-कभी सरकार भी हिला देती है।  प्याज ने कभी भी ये नहीं देखा कि सरकार किस पार्टी की है । सरकार किसी भी दल की हो ,प्याज हमेशा अपनी हरकत से बाज नहीं आती।
 भारत में महाराष्ट्र  प्याज़ की पसंदीदा जमीन है ।  प्याज की सबसे ज्यादा खेती उसी महाराष्ट्र में होती है जहाँ एक नहीं दो-दो शिव सेनाएं हैं।  महाराष्ट्र वाले साल मे दो बार प्याज़ की फ़सल लेते  है। प्याज की पहली फसल  नवम्बर में और दूसरी मई के महीने में  होती है। ऐसे में आजकल प्याज मंहगी नहीं होना चाहिए, लेकिन हो रही है । अर्थात इसके पीछे कोई साजिश है । कोई राष्ट्रद्रोही शक्ति  प्याज का भाव बढ़ाने का नीच काम कर रही है। वरना हमारे यहां तो इतना प्याज होता है कि हम प्याज का कई देशों को निर्यात करते है।  हमारे अनेक पड़ौसी मुल्क जैसे  नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हमारी भारतीय प्याज पर ही पलते है।
 महाराष्ट्र प्याज के मामले में अपनी दादागीरी न दिखाए इसलिए भारत में  प्याज़  कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश में भी पैदा होती है और देश की जनता की सेवा करती है।
प्याज और सरकार के बीच ‘ डाल-डाल,पात-पात ‘ का खेल चलता है ।  प्याज वाले दाम बढ़ाते हैं तो सरकार प्याज के  निर्यात पर लगने वाला कर  बढ़ा देती है। अभी महाराष्ट्र के नासिक में स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में पिछले बीस दिनों में प्रति क्विंटल प्याज का औसत दाम 1370 रुपये से बढ़कर 2421 रुपये पर पहुंच गया है।  केंद्र सरकार ने फौरन प्याज की क़ीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 फ़ीसद निर्यात कर लगा दिया है। ‘सबको साथ लेकर सबका विकास ‘ करने वाली हमारी मोदी सरकार ने इसके साथ ही  साल 2023-24 के लिए अपने प्याज के स्टॉक को तीन लाख टन से बढ़ाकर पांच लाख टन करने का फ़ैसला किया है। हमारे  सूत्र बता रहे हैं कि जनता को प्याज न रुला पाए इसलिए सरकार ने पहले ही तीन लाख टन प्याज ख़रीद कर रख ली थी।अब सरकार किसानों से दो लाख टन प्याज ख़रीदेगी।
सरकार के लिए प्याज हो या टमाटर हमेशा समस्या पैदा करते ही रहते है।  सवाल ये है कि सरकार देश को हिन्दू  राष्ट्र बनाने के महा अभियान में जुटे या टमाटर-प्याज को लेकर उलझी रहे। एक तरफ केंद्र सरकार प्याज की बढ़ती क़ीमतों को थामने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।  जाहिर है कि प्याज दरअसल  केवल प्याज नहीं है बल्कि सियासत का एक  रासायनिक औजार भी है। जो चलता है तो सबको रुलाता है ।  जनता को भी और सरकार को भी। हमारी राजनीतिक पार्टियां तो वैसे  भी पांच  राज्यों  के विधानसभा चुनावों में खून  के आंसू रो  रही है । कांग्रेस  जनता को गारंटी पर गारंटी  दिए जा  रही है । छग  में राहुल गाँधी कह आये कि उनकी पार्टी केजी  से पीजी  तक  मुफ्त  शिक्षा  देगी। गनीमत है कि अभी किसी भी राजनीतिक दल ने मतदाताओं  को मुफ्त में प्याज-टमाटर देने  की गारंटी नहीं दी है । कल को कोई राजनीतिक ऐसा  कर भी दे  तो हैरानी  नहीं होना चाहिए।
दुनिया में आलू  के बाद प्याज-टमाटर ही ऐसी चीज है जो हर जगह पायी  और खाई  जाती है । आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया  में  1,789 हजार हेक्टर क्षेत्रफल में  25,387 हजार मी. टन प्याज का उत्पादन होता है। भारत में  287 हजार हेक्टर क्षेत्रफल में  2450 हजार टन प्याज पैदा होता है।हमारी नानी  को प्याज की गंध  से सख्त नफरत थी लेकिन वे किसी को प्याज खाने  से रोकती नहीं थीं। वे बताती थी कि -‘ प्याज केवल प्याज नहीं है बल्कि गुणों की खान है।  नानी के मुताबिक़  प्याज का उपयोग सब्जी, मसाले, सलाद तथा अचार तैयार करने के लिए किया जाता है। हमारे नाना  वैद्य  थे ,वे कहते  थे  कि-‘ प्याज में आयरन, कैल्शियम, तथा विटामिन ‘सी’ पाया जाता है। प्याज  तासीर  से तीखा, तेज, बलवर्धक, कामोत्तेजक, स्वादवर्धक, क्षुधावर्धक तथा महिलाओं में रक्त वर्धक होता है। पित्तरोग, शरीर दर्द, फोड़ा, खूनी बवासीर, तिल्ली रोग, रतौंधी, नेत्रदाह, मलेरिया, कान दर्द तथा पुल्टिस के रूप में लाभदायक है। अनिद्रा निवारक (बच्चों में), फिट (चक्कर) में सुंघाने के लिए उपयोगी। कीड़ों के काटने से उत्पन्न जलन को शान्त करता है।’लेकिन सियासत वाले हमेशा जनता के सर पर प्याज काटते आये हैं ।
भारत आज भी प्याज के मामले में चीन को पछाड़ नहीं पाया है ।  भारत भले   ही इस  मामले में अमेरिका  से आगे  है लेकिन चीन  से पीछे है । प्याज के मामले में हमारा  असल  मुकाबला  चीन  से है इसलिए यदि  देश को चीन  से ज्यादा  ताकतवर  बनाना  है तो चीन से ज्यादा प्याज पैदा करना भारतीय किसानों   का ,राज्य  सरकारों का पहला  राष्ट्रीय  कर्तव्य  होना चाहिए। दुनिया आज भी 74 लाख  मीट्रिक  टन  प्याज हजम  कर जाती है।  अर्थात राम नाम  की ही तरह  प्याज नाम  भी सत्य  है । इसलिए -‘चुनिए उसे जो प्याज दिलाये ‘
(विभूति फीचर्स)

बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं बंटी एंटरटेनमेंट, ग्रूवी एंजेल द्वारा आयोजित ‘इंडियन स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स’ की मुख्य अतिथि बनी अमीषा पटेल

0

देहरादून, उत्तराखंड। बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं बंटी एंटरटेनमेंट व ग्रुवी एंजल द्वारा ‘इंडियन स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023’ का आयोजन देहरादून, उत्तराखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मौजूद रही। पुरस्कार समारोह में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को अमीषा पटेल ने ‘इंडियन स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023’ भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम के आयोजक अमित गुप्ता और गुरुचरण लाल सदाना थे तो वहीं शो के डायरेक्टर जुल्फूकार टाइगर थे। अमित गुप्ता, गुरुचरण लाल सदाना और जुल्फूकार टाइगर ने एक खास बातचीत में बताया कि वे पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई वीडियो अलबम, फिल्में का निर्माण किया है और अवॉर्ड्स नाइट एवं सेलिब्रिटी इवेंट्स भी करते रहे हैं। इसी क्रम में अब इस बार देवभूमि उत्तराखंड देहरादून में बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के साथ संयुक्त रूप से मिलकर इस भव्य सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स को जुल्फुकार टाइगर और गुरुचरण लाल सदाना चला रहे हैं। इस तरह के आयोजन से बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और कुछ नया सीखने को मिलेगा।


सम्मान समारोह में विभिन्न कैटिगरी में देश भर से कई ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जिन हस्तियों को इस सम्मान समारोह में ‘इंडियन स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया उनमें रईस खान (निर्माता, जन्नत फिल्म्स), जिया चौहान (मॉडल), सुहैब साबरी (बिजनेसमैन), रामप्रसाद शर्मा (बिजनेसमैन), जुल्फुकर टाइगर (निर्देशक निर्माता), अमित वी कपूर (सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक), जी एल सदाना (निर्माता), वंदना शर्मा (फैशन डिजाइनर), मोहम्मद मोहसिन (मेकअप आर्टिस्ट), कामिनी देवशाली (मॉडल), विकास बालियान (लक्जरी राइड, देहरादून), भाव्या प्रताप (मॉडल), मीरा शर्मा (इवेंट मैनेजमेंट), इंद्रजीत सिंह (अभिनेता सेलेब्रिटी मैनेजर), दिनेश सरदाना (एमडी एसडीएस फोटोग्राफी), शेखर चौधरी (फैशन कोरियोग्राफर), सौरभ जैन (लग्जरी राइड), सोनम शाह (फैशन डिजाइनर), सोनिया दत्त (मेकओवर), आई बी आई इंटरनेशनल, मधु एम गुप्ता (रियल स्टेट), राकेश काला (शिक्षा), स्वाति आनंद (शिक्षा), रवि ढोली (बेस्ट ढोली), मनीष शर्मा (बिल्डर), महाकाल समिति संस्था, फ़िरदोस जहां (सामाजिक कार्यकर्ता), ज़ेबा खान (प्रिंसिपल), राहुल नेगी (सामाजिक कार्यकर्ता), हेमा बिष्ट (रियल स्टेट), शैला बिलाल (मॉडल), राजीव सच्चर (सामाजिक कार्यकर्ता), सुमित अदलखा (फिल्म निर्माता), अशोक वर्मा (राजनीतिज्ञ), गरिमा दसौनी (सामाजिक कार्यकर्ता), सुरेंद्र अग्रवाल (राजनीतिज्ञ), संजय श्रीवास्तव (चैनल प्रमुख), तरूण रावत (सर्वश्रेष्ठ होटल व्यवसायी),
रविंदर आनंद (राजनीतिज्ञ), पुरषोत्तम भट्ट (सामाजिक कार्यकर्त, मोहित नवानी (अध्यक्ष), सारिका प्रधान (सामाजिक कार्यकर्ता), विनायक शर्मा (राजनीतिज्ञ), भरत सदाना (बिजनेसमैन), आन्या गुप्ता सदाना (मॉडल, कलाकार), प्रिया गुलाटी (पीआरओ) का नाम प्रमुख है।
सम्मानित व्यक्तियों की सूची में संजय गर्ग, दीपशिखा गर्ग, वीरेंद्र रावत, कंचन घंसौला, पंकज बिजल्वाण, ऋषि नंदा, पंकज मैशोन, सुषमा शर्मा, डॉ दीपशिखा, अर्चना सिंघल, रमा गोयल, अनामिका जिंदल, विशाल गुप्ता, डॉ मुकुल शर्मा, रोमी सलूजा, पूजा मार्या, साधना शर्मा, मोंटी कोहली, नीलम त्यागी, गीता साहनी, संदीप गुप्ता, सुमन काला, श्वेता राज तलवार, आशा मनोरमा, नीति गुप्ता, आचार्य विपिन जोशी, जितेंद्र गोला, रमन नरूला, सुमित मेहरा, शिवानी, पूजा भट्ट, सलीम सैफी, गौरव दास, पूनम कंडारी, रोशन राणा, मधु सचिन जैन, मनीषा मित्तल, सोयश चिराग, रोहित कुमार, गिरीश पटवाल, राइटर जावेद अंसारी (JD), कोरियोग्राफर तेजस्वी, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। फिल्मकार जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स पिछले 23 सालों से देहरादून में संचालित है और उनका मकसद छात्रों को फिल्म जगत की हस्तियों से रूबरू कराना और फिल्म इंडस्ट्री के गुर सिखाना रहा है। इसके पूर्व भी वह कई ऐसे आयोजन कर चुके हैं जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां छात्रों से रूबरू होकर उनको अभिनय और फिल्ममेकिंग के टिप्स देती रही है।

– संतोष साहू