ओडिशा: मयूरभंज जिले में एक महिला सफाई कर्मी जिसका नाम लक्ष्मी मुखी है उसका अपने बच्चे को पीठ से बांधकर सड़क की सफाई करते हुए समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसपर काफी यूजर्स ने अपनी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी के अनुसार लक्ष्मी मुखी पिछले 10 वर्षों से बारीपदा नगर पालिका में काम कर रही है । और अपने घर में वह अकेली है जिसकी वजह से वह अपने बच्चे को अपनी पीठ पर बांध कर हर रोज़ काम पर जाती है। इस पर लक्ष्मी मुखी कहती है -” यह मेरे लिए कोई समस्या नहीं है, यह मेरा कर्तव्य है।
बारीपदा नगर पालिका के अध्यक्ष, बादल मोहंती को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि -” लक्ष्मी मुखी हमारे सफाई कर्मचारी हैं। कुछ व्यक्तिगत पारिवारिक कारणों से वह अपने बच्चे को अपने साथ ले जाती है और हर दिन अपने कर्तव्यों का पालन करती है। मैंने अपने अधिकारियों को उनकी जरूरतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है, अगर कोई समस्या है तो हम उनका साथ देंगे।

Previous articleMann Ki Baat: पीएम मोदी बोले वैश्विक महामारी के समय में भी देश में बढ़ी स्टार्टअप की संख्या , केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व बताया
Next articleBhasma: A nano medicine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here