#WATCH | Odisha: A lady sweeper, Laxmi cleans the road in Mayurbhanj district with her baby tied to her back. pic.twitter.com/g7rs3YMlFn
— ANI (@ANI) May 29, 2022
ओडिशा: मयूरभंज जिले में एक महिला सफाई कर्मी जिसका नाम लक्ष्मी मुखी है उसका अपने बच्चे को पीठ से बांधकर सड़क की सफाई करते हुए समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसपर काफी यूजर्स ने अपनी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी के अनुसार लक्ष्मी मुखी पिछले 10 वर्षों से बारीपदा नगर पालिका में काम कर रही है । और अपने घर में वह अकेली है जिसकी वजह से वह अपने बच्चे को अपनी पीठ पर बांध कर हर रोज़ काम पर जाती है। इस पर लक्ष्मी मुखी कहती है -” यह मेरे लिए कोई समस्या नहीं है, यह मेरा कर्तव्य है।
बारीपदा नगर पालिका के अध्यक्ष, बादल मोहंती को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि -” लक्ष्मी मुखी हमारे सफाई कर्मचारी हैं। कुछ व्यक्तिगत पारिवारिक कारणों से वह अपने बच्चे को अपने साथ ले जाती है और हर दिन अपने कर्तव्यों का पालन करती है। मैंने अपने अधिकारियों को उनकी जरूरतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है, अगर कोई समस्या है तो हम उनका साथ देंगे।
"I have been working in Baripada Municipality for the last 10 years. I am alone in my home so I have to tie my child on my back and work. It is not a problem for me, it is my duty," said Laxmi Mukhi, the lady sweeper pic.twitter.com/Y8nDIlCuY1
— ANI (@ANI) May 29, 2022