Home Entertainment लड़की : गर्ल ड्रैगन’ 15 जुलाई को रिलीज़ होगी

लड़की : गर्ल ड्रैगन’ 15 जुलाई को रिलीज़ होगी

Ladki: Girl Dragon to release on July 15

335
0
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की मार्शल आर्ट्स पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘लड़की : गर्ल ड्रैगन’ का ट्रेलर, पिछले दिनों मुम्बई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जारी किया गया इसके साथ ही इस फिल्म को 15 जुलाई को रिलीज़ करने‌ की घोषणा कर दी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा भालेकर की काफी दमदार भूमिका में नज़र आएगी, जो असल ज़िंदगी में ख़ुद मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं।
‘रात’, ‘शिवा’, ‘रंगीला’, ‘भूत’, ‘सत्या’ जैसी एक से बढ़कर एक उम्दा फ़िल्में बनानेवाले निर्माता निर्देशक रामगोपल वर्मा ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ की रिलीज़ को लेकर  फिलवक्त बेहद उत्साहित हैं। यह फ़िल्म रामगोपाल वर्मा के गृह राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेलुगू भाषा में तो रिलीज़ की जाएगी, साथ ही इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को भव्य स्तर पर ना सिर्फ़ भारत में रिलीज़ की जाएगी, बल्कि फिल्म के चीनी वर्ज़न को चीन के तकरीबन 40,000 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Previous articleअखिल भारतीय अग्निशिखा मंच द्वारा 421वी काव्य गोष्ठी संपन्न
Next articleखानों की सफल नीलामी के लिये राज्यों को प्रोत्साहन दिया जायेगा – श्री प्रह्लाद जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here