कानपुर, 28 अक्टूबर । काकादेव नवीन नगर में गुरुवार को कूड़े के ढेर में अचानक बम फटने से भोजन की तलाश में भटक रही एक गौ माता गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर कानपुर नगर निगम एवं पुलिस पहुंची और गौ माता का उपचार कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। काकादेव थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करके गौ माता के साथ बम फटने से जबड़ा उड़ने की घटना का खुलासा करने में जुट गई है।

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने शुक्रवार को बताया कि काकादेव पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कूड़े के ढेर में बम पड़ा था। जहां गाय अपनी भूख मिटाने की कोशिश में उसे चबाया और बम गौ माता के मुंह में फट गया, जिससे जबड़ा उड़ गया। फिर इसकी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने माहौल बिगाड़ने के लिए कोई शरारत तो नहीं की गई थी। इसके साथ ही विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल का फोरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाते हुए आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि काकादेव नवीन नगर में गुरुवार को हुए तेज धमाके के बाद एक गाय चीखने लगी। लोगों ने देखा तो गौ माता जख्मी हालत में तड़प रही थी। यह देखते ही लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को खबर दी। सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम ने तत्काल गौ माता का उपचार करने के साथ ही काकादेव थाने में इस सम्बन्ध में एक मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleMaharashtra – फड़णवीस, कटुता खत्‍म कर दो, लग जाओ काम पर – Shivsena
Next articleगाजियाबाद – पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्कर, काफी समय से थी तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here