Home Tech Entertainment इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने किया फिल्म ‘धर्मवीर’ के निदेशक प्रवीण तरडे को...

इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने किया फिल्म ‘धर्मवीर’ के निदेशक प्रवीण तरडे को सम्मानित

352
0

विद्या बालन, सोनाली कुलकर्णी, अमृता खानविलकर ने की समारोह में शिरकत

मुम्बई। फक्त मराठी सिने सम्मान पुरस्कार 2022 का आयोजन अंधेरी, मुंबई के अंधेरी में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा के अलावा मनोरंजन जगत की लोकप्रिय हस्तियों ने शिरकत किया जिसमें अभय सिन्हा, विद्या बालन, सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया, सोनाली कुलकर्णी, अमृता खानविलकर, सिद्धार्थ जाधव, आदिनाथ कोठारे तथा वर्षा उसगांवकर, पावर युगल अशोक और निवेदिता शराफ, मुकेश ऋषि, विजय पाटकर आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर ठाणे शहर और जिले में शिवसेना पार्टी की स्थापना करने वाले धर्मवीर आनंद दिघे की बायोपिक फिल्म ‘धर्मवीर मुकाम पोस्ट ठाणे’ के लेखक तथा निर्देशक प्रवीण विट्ठल तरडे को इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने अवार्ड प्रदान किया। धमवीर को इस फिल्म में कुल सात पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए प्रवीण विट्ठल तरडे, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रसाद ओक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार मंगेश कंगने, सर्वश्रेष्ठ गायक आदर्श शिंदे, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन विद्याधर भट्टे को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फक्त मराठी सिने सम्मान 2022 के आयोजक भी मौजूद थे।
अभय सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि कला कलाकार की आराधना होती है। मराठी सिनेमा लगातार तरक्की कर रहा है और फक्त मराठी सिने सम्मान तथा मराठी सिनेमा से जुड़े सभी लोगों का मेरा हृदय से आभार।

Previous article*दक्ष फाउंडेशन का उद्देश्य है असहाय लोगों की सहायता करना*
Next articleसभी गऊ भक्तों से अपील – ‘गऊ ग्राम महोत्सव” The Festival of Cow कार्यक्रम से जुड़े और सहयोग करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here