मुंबई – विचारो से क्राँति का जन्म होता है ” गऊ ग्राम महोत्सव ” the Festival of Cow एक विचार है जिसके माध्यम से भारत वर्ष में काऊ बेस इकोनॉमी , अर्थव्यवस्था (Economy) को खड़ा करने का सामूहिक प्रयास है। जैसा कि आप जानते है पुरातन भारत वर्ष की अर्थव्यवस्था (Economy) एक समय में गऊ वंश पर ही आधारित थी , परन्तु समय और काल के अनुसार हम उसे भूलते गए , भारतीय गऊ वंश की निर्मम हत्या ने पृथ्वी को त्राहिमाम कर के रख दिया है , मानव जीवन आज उसके दुष्परिणामों को भोग रहा है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम भारतीय गऊ वंश के वैज्ञानिक महत्व के साथ – साथ हमारी गौवंश मानव और पृथ्वी के लिए कितनी उपयोगी है तथा तमाम विषयो के माध्यम से लोगो में जान जागृति लाने का काम करेंगे।
सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु ” गऊ ग्राम महोत्सव ” the Festival of Cow एक माध्यम बनेगा , हमारा उद्देश्य यही है कि भारत के घर – घर में गऊ आधारित प्रॉडक्ट पहुंचे इससे हमारा समाज अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को समझेगा , जब गऊ माता का वैभव बढ़ेगा तो यक़ीनन हमारी सनातन संस्कृति और उसकी पद्धति का भी विकास होगा।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय समाचारपत्र ” गऊ भारत भारती ” भारत का ऐसा पहला प्रकाशन है जिसे गौ वंश पर आधारित प्रथम साप्ताहिक के तौर पर जाना जाता है। “गऊ भारत भारती” गौ वंश के संरक्षण व संवर्धन से जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओं की सक्रियताओं व गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है। इन ७ वर्षो में ” गऊ भारत भारती ” अपने छोटे प्रकाशन समूह और सीमित संसाधनों के बावजूद गौवंश को ले कर अप्रतिम व अनुपम सजगता के साथ गौवंश और पर्यावरण बचाओ अभियान को सफलता पूर्वक परिणाम तक पहुँचने में सफल रहा है।

” गऊ भारत भारती ” अपने माध्यम से गौ , गंगा , गीता , गायत्री के मूल मन्त्र को आत्मसात करते हुए इस विषय को जीवित रखने में ततपरता के साथ संघर्ष करते हुए देश में गौ वंश और पर्यावरण के साथ साथ हिन्दू सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका निभाते हुए भारत के जनमानस में जागरूकता की ज्वाला जगाते हुए माँ भारती की सेवा कर रहा है।
अतः आप सभी से हमारा निवेदन है कि ” गऊ ग्राम महोत्सव ” the Festival of Cow के आयोजन में हमारा सहयोग करे , खुद जुड़े और लोगो को जोड़े , यह मात्र हमारा कार्यक्रम नहीं है यह आप सभी सनातनी भाईयों का कार्यक्रम है जिसे सफल करना है।

इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हमें लोगो में नई चेतना का विकास करना है , क्योंकि चर्चा , परिचर्चा ही नए आंदोलन को खड़ा करता है। अब समय आ गया है कि हम सब एक जुट हो कर गऊ माता के वैभव को अमर करे और देश में काऊ बेस इकोनॉमी , अर्थव्यवस्था (Economy) को खड़ा करे।
भारत विश्व गुरु बने , हमारे गुरुकुल अमर हो , सनातन धर्म की जय हो , हर हिन्दू अमरत्व की प्राप्ति के लिए कार्य करे और आसुरी शक्तियों का नाश हो , इसी उम्मीद के साथ आप सभी से हर तरह से सहयोग की आशा करता हूँ।
– विशेष – 
भारत के सभी गऊ आधारित उत्पादन को बनाने वाले , गऊ माता के प्रचार , प्रसार में जुड़े लोग , के लिए यह एक साँझा मंच है जहा हम भारत वर्ष के सभी गौ भक्तों और गऊ आधारित प्रॉडक्ट बनाने वालो को आमंत्रित कर रहे है। साथ में भारत सरकार के पशुपालन व डेरी मंत्रालय के सभी लाभ कारी योजनाओं को भी इस मंच से प्रसारित कर रहे है। माननीय भारत के प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार करने हेतु भी हम स्टार्टअप , वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए भी हम इस कार्यक्रम में यैसी संस्थाओं को आमंत्रित कर रहे है जो मागर्दर्शन करेंगे।
भारत सरकार से जुडी वित्तीय संस्थाए भी है जो स्टार्टअप , वोकल फोर लोकल जैसी योजनाओं को वित्तीय सहायता कैसे मिलेगी मागर्दर्शन करेंगी। ब्रांडिंग और मार्केटिंग , विज्ञापन से जुडी संस्थाएं भी है जो गऊ आधारित प्रॉडक्ट की मांग कैसे बढ़ाया जाएं वह उस पर अपने विचार और कार्यक्रम स्थल पर जनसम्पर्क करेंगी।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित गऊ वैज्ञानिक , गऊ एक्सपर्ट , अपने अपने विचार रखेंगे जो सुबह के समय सेमीनार के माध्यम से होगा। कार्यक्रम में युवा को जोड़ने के लिए स्कूल , कॉलेज के छात्रों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहभागिता करवाई जा रही है जैसे निबंध , कला , प्रतियोगिता इत्यादि।
कुल मिला कर हमारा यही प्रयास है कि गऊ माता के वैभव से सारा समाज परिचित हो और गऊ माता का संवर्धन हो। भारत विश्व गुरु बने।
गऊ भारत भारती को आर्धिक सहयोग की जरुरत है। आप सभी से निवेदन है कि आप सब मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा सहयोग कर अपना योगदान दे। आर्धिक योगदान के लिए बैंक की डिटेल दी जा रही है।
Contact For More Information – 9768372509 

Name – GAU BHARAT BHARATI
A/C NO. – 922020007256005
Bank – AXIS BANK LTD
Branch – SV Road, Goregaon West Branch Mumbai
RTGS/NEFT IFS CODE – UTIB 0003449

PLEASE MAIL – ALL DETAILS – gaubharatbharti@gmail.com

जय गऊ माता – जय गोपाल
अपीलकर्ता
– संजय शर्मा ” अमान ”
आयोजन समिति सदस्य

 

 

Previous articleइम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने किया फिल्म ‘धर्मवीर’ के निदेशक प्रवीण तरडे को सम्मानित
Next articleशिंदे कैबिनेट में शामिल होंगे 18 मंत्री, राज्यपाल दिला रहे शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here