राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। मनकी चौक में अज्ञात वाहन द्वारा कई गौवंशों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रविवार की दोपहर सर्व गौसेवक दल पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपने गए। हालांकि बिना ज्ञापन सौंपे उन्होंने चक्का जाम कर दिया।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को हाइवे में मनकी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 7 गौवंशों की मौत हो गई थी। ज्ञापन के माध्यम से सर्व गौ सेवक जल्द से जल्द राजनांदगांव के हाइवे के सभी चौक-चौराहों में स्थाई रूप से बेरिकेडिंग की व्यवस्था की मांग करने पहुंचे थे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गौसेवकों से पहले नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञापन लेने पहुंचे थे।

हालांकि एन वक्त पर जिला पुलिस अधीक्षक के आ जाने से उन्होंने ज्ञापन उन्हें ही सौपना चाहा। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी गौ सेवकों से मिलने से इनकार कर दिया। केवल पांच व्यक्तियों को भीतर बुलाने की बात कही। लगातार कहने के बाद भी जब वे बाहर नहीं आये, तब सर्व गौ सेवकों ने सड़क पर आवाजाही रोक दी। इसकी वजह से बहुत देर तक यातायात बाधित रही।

सर्व गौ सेवक दल के लोग लगातार मांग करते रहे कि उनका ज्ञापन लिया जाए। इस तरह से व्यवस्था की जाए कि गाड़ियों की रफ्तार कम हो, ताकि आम जनता एवं जानवरों को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़े। इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक गायों को श्रद्धांजलि भी दी।

Previous article‘गऊ ग्राम महोत्सव’ the Festival of Cow का आयोजन मुम्बई में
Next articleजंगली पिक्चर्स ने किया अपनी नई फिल्म ‘डोसा किंग’ का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here