मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर है। हादसा बैतूल जिले के झाल्लर थाने के पास हुआ। देर रात एक बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में पांच पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के अमरावती से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में टवेरा कार चालक को झपकी आ गई और कार सामने से आ रही बस में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना काफी भयावह रही होगी। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले प्रदेश के थे या कहीं और के ये जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, इससे ठीक दो दिन पहले ही मंगलवार को मुरैना जिले में भी एक दर्दनाक सड़क हदसा हुआ था। डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Previous articleमहाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े की स्मृति में 300 सालों से होते आ रहा है चेतक फेस्टिवल : रावल जयपाल सिंह
Next articleमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गौ-पूजन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here