Jharkhand Politics News: पिछले कुछ समय से गौ तस्करी को लेकर झारखंड (Jharkhand) में राजनीति चरम पर है. आज यानि 28 दिसंबर को बीजेपी सांसद ​डॉ. निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने इसे और तूल दे दिया. ताजा मामला ये है कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ने तस्करी (Cow Smuggling) के जरिए बांग्लादेश भेजे जा रहे 10 हजार गायों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोल दिया है.

पुलिस के हवाले किए 2 गौ तस्कर
बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने ताजा ट्वीठ में सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झारखंड में तरक्की नहीं तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं. गौ तस्करी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे सीधे सीएम का हाथ है. वहीं, गौ तस्करी करवा रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंंने लिखा है ​कि बुधवार सुबह पांच जे गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट में 10 हजार से अधिक गौ माता को बचाने का काम हमने किया. इन सभी को सीएम हेमंत सोरेने बांग्लादेश तस्करी के जरिए भेज रहे हैं. इतना ही नहीं, मोइउद्दीन व अली अंसारी नाम के गौ तस्कर को पुलिस के हवाले करने का भी उन्होंने दावा किया है.

Previous articleपनवेल महोत्सव रोटरी क्लब के सौजन्य से सुधा साहित्यिक व सामाजिक संस्था द्वारा सम्पन्न
Next articleभीषण कार दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here