हरदोई। पहले लखीमपुर और अब हरदोई पुलिस को छकाने वाले शातिर गौ तस्कर की 28,50000 रुपए कीमत की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है। टड़ियावां पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी पिटवाते हुए डीएम के आदेश पर अमल किया है। पुलिस के मुताबिक लखीमपुर ज़िले के बरबर थाना पसिगवां का रहने वाला बब्लू पुत्र बशीर जो कि अब टड़ियावां थाने के गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला लालपीर में रहता है।इसकी की शातिर गौ तस्करों में गिनती की जाती है। उसने गैर-कानूनी तरीके से अपने नाम लाखों की सम्पत्ति इकट्ठा की थी।
बब्लू के खिलाफ कोतवाली शहर, कोतवाली देहात और कछौना कोतवाली में गौ अधिनियम के साथ-साथ गैंगस्टर के मामले दर्ज है। डीएम अविनाश कुमार के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने डुगडुगी पिटवाते हुए बब्लू की 28 लाख 50 हज़ार की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश को उसके मकान पर चस्पा किया गया है। कुर्की की कार्रवाई अमल में लाने के दौरान बब्लू के मोहल्ले वाले भीड़ की शक्ल में मौजूद रहे।